Site icon अग्नि आलोक

2022 में 24 बड़े एग्जाम, सिविल सर्विस प्री एग्जाम 5 जून काे; इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 20 फरवरी काे होगी

Share

इंदौर

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने वर्ष 2022 में हाेने वाली सभी 24 परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। ज्यादातर परीक्षाएं हर साल जिस समय पर हाेती हैं, तभी हाेंगी। सिविल सर्विस प्री एग्जाम जून में हाेगी। परीक्षाओं का सिलसिला जनवरी से ही शुरू हाे जाएगा। इंदाैर में यूपीएससी की तैयारी करने वाले काेचिंग इंस्टिट्यूट लगातार बढ़ रहे हैं।

सिविल सर्विस एवं इंजीनियरिंग परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियाें की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इन सारी परीक्षाओं में इंदाैर से ही 15 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हाेते हैं। लगभग इतने ही छात्र अन्य जिलाें से आकर यहां यूपीएससी की अलग-अलग परीक्षाओं की काेचिंग कर रहे हैं। इंदाैर के ही 50 फीसदी से ज्यादा अभ्यर्थी दिल्ली सहित अन्य शहराें में यूपीएससी की काेचिंग ले रहे हैं।

किस तारीख को कौन सी परीक्षा

इधर, 2021 की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 7 जनवरी से शुरू हाेगी

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा-2021 भी अगले साल 7 जनवरी से शुरू हाेगी। फिर 8, 9, 15 और 16 जनवरी काे होगी। भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा-2021 भी 27 फरवरी से शुरू होगी और 8 मार्च तक चलेगी।

हर एग्जाम की तय हाे चुकी है तारीख

मप्र लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) भी सारी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर चुका है। हालांकि आयोग 2022 की एक भी परीक्षा साल 2022 में करवाने की स्थिति में नहीं है। अगले साल ताे वह 2020 की पेंडिंग व 2021 की परीक्षाएं करवाएगा। शुरुआत जनवरी 2022 से डेंटल सर्जन एग्जाम-2019 के साथ हाेगी। यह 23 जनवरी को होगी।

लेकिन 2022 की एक भी नहीं

एक्सपर्ट- कोविड दौर में अभ्यर्थी पढ़ाई को और ज्यादा समय दे सकते हैं

शिक्षाविद् डॉ. रीमा चाैधरी कहती हैं काेविड का दाैर चल रहा है। ऐसे में अभ्यर्थी समय का सही उपयाेग कर ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई में दे सकते हैं। 8 घंटे के समय काे 9 से 10 घंटे कर दाे घंटे रिवीजन में उपयाेग कर सकते हैं। इस बार ऑनलाइन तैयारी के भी विकल्प माैजूद हैं। उनका भी उपयाेग कर सकते हैं।

Exit mobile version