Site icon अग्नि आलोक

मध्य प्रदेश में फिर बदला मौसम, कई जिलों में जोरदार बारिश के साथ गिरे ओले, 10 जिलों में झमाझम बारिश

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

भोपालः मध्य प्रदेश में भरी गर्मी के मौसम में प्रदेश का मौसम बदल गया है। बुधवार को को कई जिलों में तेज बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई। छिंदवाड़ा, मंदसौर, सिवनी, डिंडौरी सहित कई जिलों में बारिश हुई। सिवनी में झमाझम बारिश के चलते मौसम में ठंडक घुल गई। हालांकि जिन किसानों की गेहूं की फसलें तैयार हैं, उनकी चिंता जरूर बढ़ गई है। मंदसौर जिले में ओलावृष्टि भी हुई। मध्य प्रदेश में बुधवार के दिन मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह से बादलों की लुकाछिपी के बाद शाम को 10 से अधिक जिलों में बारिश हुई। धार, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और राजगढ़ में बारिश हुई। बेमौसम बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है। वहीं, इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार चक्रवाती परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने के कारण राज्य में ओले-बारिश और आंधी का मजबूत तंत्र बन गया है। आपको बता दें कि मंगलवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई थी। बुधवार को दूसरे दिन गरज-चमक के साथ पानी गिरते रहा।

तापमान भी कम नहीं

प्रमुख स्थानों की अधिकतम तापमान को देखें तो भोपाल में 36.4, धार में 39.4, ग्वालियर में 37.6, नर्मदा पुरम में 40.02, इंदौर में 37, रतलाम में 40, उज्जैन में 38.5, जबलपुर में 30.3, खजुराहो में 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। न्यूनतम तापमान देखें तो भोपाल में 23 डिग्री, ग्वालियर में 16.9, नर्मदापुरम में 26.5, इंदौर में 22.6, पचमढ़ी में 18.8, उज्जैन में 20, जबलपुर में 20.8, सागर में 24.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।

इन जिलों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने 3 अप्रैल यानी गुरुवार को प्रदेश प्रदेश 55 में से 40 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जारी किया है। वहीं, कई दिनों के लिए चेतावनी जारी की गई हैं। बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा गुना अशोकनगर और शिवपुरी जिलों में बारिश हो सकती है। यहां वज्रपात की घटना हो सकती हैं। साथ ही 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।

बारिश वाले जिलों में भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा ,सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, मैहर, निवाड़ी और पांढुर्णा जिले शामिल है।

Exit mobile version