Site icon अग्नि आलोक

रीवा में तांत्रिक ने किया बलात्कार: युवती के साथ झाड़-फूंक के बहाने किया दुष्कर्म

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

रीवा। रीवा में तंत्र-मंत्र के नाम पर युवती से दुष्कर्म ( का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़िता के परिजनों को जाल में फंसाकर घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है। घटना सोहागी थाना क्षेत्र की है। 

रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. एक तांत्रिक ने झाड़-फूंक करने के नाम पर युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया. आरोपी ने परिवार वालों को चूने का एक गोला बनाकर उसमें बैठा दिया. फिर दूसरे कमरे में ले जाकर युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. सोहागी थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

परिजनों को जाल में फंसाया

सोहागी थाना क्षेत्र में रहने वाली 20 वर्षीय युवती बीते दिनों से बीमार चल रही थी, जिसे परिजनों ने समर उर्फ समरेंद्र नाम के तांत्रिक के पास लेकर गए. तब उसने युवती ठीक करने का तरीका घर के शुद्धीकरण का बताया. जिसके चलते तांत्रिक लड़की के घर पहुंचा. आरोपी ने युवती के घर पहुंचने पर सबसे पहले उसके परिजनों को अपने जाल में फंसाया. उसने चूने से एक गोला बनाया और फिर सभी को उसके अंदर बैठा दिया और कहा कि वह सभी गोले के बाहर तब तक न आए, जब तक वह उनसे निकलने के लिए न कहे. साथ ही ये भी कहा कि अगर उनमें से कोई भी गोले के बाहर आया तो प्रेत बाधा की चपेट में तुम लोग भी आ जाओगे. ऐसे में सभी लोग खामोशी से गोले में खड़े रहे. फिर युवती को झाड़ फूंक के बहाने दूसरे कमरे में ले गया और शरीर से भूत निकालने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

मौके से फरार हो गया था तांत्रिक

दुष्कर्म के बाद आरोपी तांत्रिक मौके से फरार हो गया. इसके बाद युवती ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजन देर न करते हुए युवती को थाने लेकर पहुंचे. जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में दबिश दी, लेकिन तब तक वह फरार हो गया था. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

Exit mobile version