Site icon अग्नि आलोक

चोरी डकैती में कार्यवाही के नाम पर सीधी पुलिस ने हमेशा नौटंकी ही की है

Share

*मझौली डकैती का तार चुरहट से हो सकता है?
मझौली डकैती कांड के अभियुक्तों को पुलिस द्वारा आज दिनांक तक गिरफ्तार न कर पाना अफसोस जनक एवं निंदनीय है। मझौली के सर्राफा व्यवसाई के यहां एक हफ्ते पहले डकैतों ने लगभग डेढ़ करोड़ की डकैती और व्यापारी को प्राणघातक चोट पहुंचा कर फरार हो गए। सीधी पुलिस डकैती का खुलासा और डकैतों की गिरफ्तारी किए जाने हेतु जंगलों में घेराबंदी तथा कई अन्य जिलों में डकैतों की तलाश हेतु पुलिस टीम भेजने की नौटंकी तक ही सीमित है। डकैती का खुलासा न कर पाना और डकैतों को गिरफ्तार न कर पाना सीधी के पुलिस की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा करता है साथ ही यह भी साबित होता है कि सीधी की पुलिस में पर्याप्त और अपेक्षित कौशल और प्रशिक्षण की कमी है।मझौली डकैती के डकैतों का पता नहीं चल रहा या पुलिस पता नहीं कर रही यह अंदर की बात तो पुलिस ही बता सकती है परंतु पुलिस की मुख्य भूमिका होती है अपराधों पर अंकुश लगाने और अमन शांति बनाए रखने की लेकिन पिछले दो-तीन साल में सीधी जिले के सभी थानों में हजारों चोरियों की रिपोर्ट हुई है इक्का-दुक्का छोड़ दिया जाए तो किसी भी चोरी का ना तो खुलासा हुआ ना ही चोरों की गिरफ्तारी हुई, जिन चोरियों का खुलासा हुआ भी पुलिस द्वारा उनकी विवेचना चोरों के लाभ से की गई जिससे न्यायालय में दोष सिद्धि ना हो सके। इसी तरह जिले के कई मंदिरों से मूर्तियों की चोरी की गई किसी भी मूर्ति की बरामदगी पुलिस नही कर पाई।समय रहते पुलिस अपने कार्यप्रणाली पर सुधार और ध्यान नहीं देती है तो वह दिन दूर नहीं जब जो जन आक्रोश टूटेगा उसे काबू करना ना आज जैसे नेताओं के बस में रहेगा ना आज जैसी पुलिस के।
 *मझौली डकैती का तार चुरहट में?* मझौली के सर्राफा व्यवसाई के यहां डकैती करने वाले डकैतों की तलाश में सीधी पुलिस द्वारा जो हाल-डफाल किया जा रहा है वह करें, परंतु पूर्व में जो इस तरह के चोरी में कुख्यात रहे हैं उन पर भी शक्ति की जरूरत है। अपराधियों से बंधी लेने वाली और सत्ताधीशों के तलवे चाटने वाली छाप से पुलिस अपने को अलग कर चोरी जैसे घृणित गुनाह के लिए कुख्यात चुरहट के अनसुईया सोनी से भी पुलिस सख्ती से पूछताछ करे तो अवश्य ही मझौली डकैती का सुराग मिल सकता है। अनसुईया सोनी लगभग 10 लाख की चोरी के अपराध में सेमरिया पुलिस में नामजद है प्रकरण चुरहट न्यायालय में विचाराधीन है। अनसुईया सोनी पुलिस के संरक्षण एवं सत्तासाहों के वरदहस्त से चोरी के माल से मालामाल है सीधी से लेकर ब्यौहारी तक उसका काले धन का साम्राज्य खड़ा है। 

*उमेश तिवारी सीधी (मध्य प्रदेश)*

Exit mobile version