Site icon अग्नि आलोक

जहां रोज झाड़ू लगाती हैं उसी कॉलोनी में अतिथि बन फहराया तिरंगा, भीगी आंखें

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

इंदौर

इंदौर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार 15 अगस्त को गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपने निवास सुदामा नगर में झंडावंदन कार्यक्रम में इसी कॉलोनी में सालों से झाड़ू लगाने वाली अर्चना राजेश खरे को अतिथि बतौर आमंत्रित किया। महापौर ने सहृदयता दिखाते हुए उक्त महिला सफाईकर्मी से ध्वजारोहण करवाया। दरअसल महिला सफाईकर्मी को भी इसकी कल्पना नहीं थी लेकिन जब महापौर ने उससे कहा कि आप झंडा वंदन कीजिए तो उसे बड़ा अचरज हुआ। उसने झण्डा फहराया तो सभी ने तालियां बजाई लेकिन महिला रोने लगी। इस पर उन्होंने महिला से पूछा कि आप रो क्यों रही हो? तो उसने आंसू पोंछते हुए कहा कि ये खुशी के आंसू हैं। गौरतलब है कि शपथ समारोह में भी महापौर मंच से उतरकर सफाईकर्मियों के बीच गए थे और उनका अभिवादन स्वीकारा था। इस पर सफाईकर्मियों ने तब भी खुद को काफी गौरवान्वित महसूस किया था।

इसके पूर्व मुख्य समारोह आरएपीटीसी ग्राउंड महेश गार्ड लाइन परिसर में सुबह 9 बजे शुरू हुआ। इसमें जिले के प्रभारी तथा प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ध्वजारोहण किया। उन्होंने खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर मनीष सिंह तथा एडिशनल कमिश्नर मनीष कपूरिया भी थे। समारोह में डॉ. मिश्रा ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। समारोह में सशस्त्र बलों ने स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारों के साथ हर्ष फायर किए। खुले आकाश में रंगीन गुब्बारे छोड़े गए।

आकर्षक परेड की प्रस्तुति।

आकर्षक परेड की प्रस्तुति।

हर्ष फायर...।

हर्ष फायर…।

इस मौके उन्होंने कहा कि हमें आजादी का यह अमृत हमें किसी से उपहार में नहीं मिला। इसके लिए न जाने कितने भारतवासियों ने सीने पर गोलियां खाई थी। न जाने कितने सेनानियों ने देश की खातिर फांसी के फंदे को चूमा था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का एक ही संकल्प है जनता की जिंदगी को बदलना, विकास और जनकल्याण। उनकी एक ही सोच है अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को प्रथम पंक्ति में लाना। प्रधानमंत्री ने ‘सबका साथ सबका विकास’ का मंत्र दिया है। हमें उनके सपनों को साकार करना है।

बच्चों ने दी देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां
समारोह में गरिमा विद्यालय, अहिल्या आश्रम उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय-एक, उत्कृष्ट विद्यालय बाल विनय मंदिर तथा स्टूडेंट पुलिस के कैडेट के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले स्कूलों को पुरस्कृत भी किया गया। परेड में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दलों को भी पुरस्कृत किया गया। परेड के “अ” वर्ग में प्रथम स्थान आरएपीटीसी और द्वितीय स्थान प्रथम वाहिनी को दिया गया। “ब” वर्ग में प्रथम स्थान बीएसएफ के बैंड और द्वितीय स्थान प्रथम वाहिनी के बैंड को प्राप्त हुआ।

स्टेज पर पार्टी नेताओं से मुखातिब होते डॉ. मिश्रा।

डॉ. मिश्रा ने सरकारी स्कूल में बच्चों के बीच बैठकर किया मध्यान्ह भोजन

स्कूली बच्चों के साथ भोजन करते डॉ. मिश्रा।

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को महाराणा प्रताप नगर स्थित अहिल्या आश्रम शासकीय विद्यालय क्र-2 में पहुंचकर बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया। इस अवसर पर कलेक्टर मनीष सिंह, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, जिला पंचायत की सीईओ वंदना शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी विशेष रूप से मौजूद थे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों को मध्यान्ह भोजन में विशेष रूप से खीर, पूरी, लड्डू, छोले की सब्जी आदि परोसे गए।

महापौर का नवाचार : इलेक्ट्रॉनिक कचरा गाड़ियों की शुरुआत

फीता काटकर इलेक्ट्रॉनिक कचरा वाहन को रवाना करते महापौर पुष्यमित्र भार्गव।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने “ग्रीन इंदौर-क्लीन इंदौर’ की ओर कदम बढ़ाते हुए इंदौर नगर निगम ने शहर की कई कचरा गाड़ियों को डीजल से इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी में तब्दील करवाया है। उन्होंने इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक कचरा गाड़ियों को फीता काटकर रवाना किया। उन्होंेने कहा कि ऐसे ही प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण में भी हम पूरे विश्व के लिए मिसाल बनेंगे।

Exit mobile version