Site icon अग्नि आलोक

श्री जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ के विराट महासम्मेलन में 7 प्रकोष्ठो सहित सम्पूर्ण कार्ययोजना बनाई जायेगी

Share

निप्र)-श्री जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ द्वारा आचार्य परमपूज्य नवरत्न सागर जी के कृपापात्र युवाचार्य श्री विश्व रत्न सागर सूरिश्वर जी की निश्रा और मार्गदर्शन में अपनी कार्ययोजना के अनुसार सामाजिक सांस्कृतिक, धार्मिक, आर्थिक व राजनैतिक पर महासम्मेलन की बैठक में विचार विमर्श के बाद स्वीकृती किया जायगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ के पदाधिकारी सुदर्शन जैन ने बतलाया कि उक्त सम्मेलन में महासंघ द्वारा गठित किये जाने वाले सातो प्रकोष्ठ के माध्यम से स्थानीय श्रीसंघो मे गतिविधिया प्रारम्भ की जाकर सामाजिक कार्यो मे तेजी लाकर परिवर्तन मे जैन समाज महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। जिला संयोजक अपने अपने जिले मे जिला स्तर और श्री सघ स्तर पर शीघ्र प्रकोष्ठो का गठन कर कार्यकम संचालन गति से करे। जिनालय और विहार धाम प्रकोष्ठ, विहार सेवा एवं वेयावच्च प्रकोष्ठ, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रकोष्ठ, सह धार्मिक और अनुकम्पा दान प्रकोष्ठ, शिक्षा व्यवस्था प्रकोष्ठ, गो सेवा एवं जीवदया प्रकोष्ठ एवं प्रचार प्रसार प्रकोष्ठ का विस्तृत गठन करे।
हमारे सांस्कतिक आधार को मजबूत करने के लिये जिन शासन के समस्त उत्सवो को गरिमापूर्ण तरीके से मनाये। जिन शासन दिवस को एकता दिवस के रुप मे मनाये। संस्कृति पर हो रहे हमले का पूरी ताकत से जबाब दे। भविष्य की आवश्यकता जिन शासन में निहीत जिनालय सहित सम्पूर्ण संस्कृति की रक्षा के लिये जिन शासन की समग्र एकता का प्रयास पूरी ताकत से करे। जनसंख्या वृद्धि के प्रयासों को प्रोत्साहित करे। युवक युवती के विवाह मे सहयोग हो। देश मे सम्पूर्ण जिन शासन मे .धार्मिक गतिवि धियो के विस्तार के लिये साधु भगवन्तो की आर्शीवाद और निश्रा मे कार्य योजना बनाकर कियान्वयन किया जाय। लड़कियो का परावर्तन अन्य धर्मो से जैन धर्म की और हो। आने वाली लड़कियों को सामाजिक मान्यता मिले। हमारी लड़कियों का परावर्तन रूके।
आगे यह भी बताया कि श्री जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ को एक मंच के रूप मे जैन समाज के उद्योगपतियो व्यवसायियो, उच्च शिक्षित युवाओ का परिचय का माध्यम बने। जैन समाज के लिये स्टार्टअप में अलग कोटे की मांग हो। व्यापारियो के प्रति शासन का नजरिया बदले। सम्मान और सुरक्षा मिले। हमारे समाज द्वारा दिये जाने वाले टेक्स के अनुपात मे हमे योजनाओ का लाभ मिले। हमारी अपनी बैंक हो ओर आर्थिक क्षेत्र मे देशभर मे सक्रिय समाज के सदस्यो कि परिचय पुस्तिका बने। समाज के सम्मान व सुरक्षा मे शासन पूरा सहयोग करे। हमारी राजनैतिक उपेक्षा बन्द समाप्त हो। हमारा पुनः गौरव स्थापित हो।

Exit mobile version