Site icon अग्नि आलोक

जिस जोन में रैली, जुलूस, प्रदर्शन, वहीं के थानों से मिलेगी आयोजन की मंजूरी

Share

इंदौर

शहर में बने दो एडिशनल पुलिस कमिश्नर (लॉ एन ऑर्डर और क्राइम एंड हेड क्वार्टर) के कार्यालय भी रीगल तिराहा स्थित रानी सराय कार्यालय में ही संचालित होंगे। डीसीपी ट्रैफिक का ऑफिस पलासिया स्थित नए पुलिस कंट्रोल रूम में संचालित होगा। सभी के लिए स्थान लगभग तय हैं।

पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया धारा 144 के तहत अब जुलूस, जलसे, धरने प्रदर्शन की अनुमति पुलिस आयुक्त कार्यालय से ही जारी होगी। इसके लिए संबंधित समूह, संगठन या संस्था जिस क्षेत्र में आयोजन करेंगे, वहीं के थाने से अनुमति लेना होगी। वहीं मजिस्ट्रियल कोर्ट के लिए दो कोर्ट तैयार हो गई हैं।

एक सेंट्रल कोतवाली के भवन में रहेगी, वहीं दूसरी पुलिस कमिश्नर कार्यालय में संचालित होगी। यहां जिलाबदर और अन्य अपराधों के प्रकरणों की सुनवाई होगी। कमिश्नरी प्रणाली में बने नए सिस्टम के तहत जल्द ही अधिकारियों को काम बांटे जाएंगे। इसके लिए सूची भी तैयार हो गई है।

डीसीपी जोन 3-4 का चार्ज देख रहे महेशचंद्र जैन को ट्रैफिक डीसीपी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। वहीं कुछ अन्य अधिकारी शहर में शीघ्र ही आने वाले हैं। उनके आने के बाद कार्यों का विभाजन किया जाएगा। एसीपी जोन के इलाके में भी फेरबदल संभावित है।

Exit mobile version