अग्नि आलोक

कुछ इस अंदाज में गोपाल मंडल ने ठोकी भागलपुर सीट पर दावेदारी

Share

पटना: जदयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने इस बार भागलपुर लोकसभा सीट पर दावेदारी ठोकी है। वो जेडीयू से लोकसभा चुनाव का टिकट चाहते हैं। जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा कि क्या पार्टी आपको टिकट देगी? इस पर गोपाल मंडल ने अपने आदत के मुताबिक ही जवाब दिया। उन्होंने कहा कि टिकट उनकी जेब में है और आगामी लोकसभा का चुनाव भागलपुर से वही लड़ेंगे। जदयू की तरफ से उन्होंने खुद को भागलपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित कर लिया है।

भनक लगते ही गोपाल मंडल ने ठोकी दावेदारी

गोपाल मंडल ने कहा कि हम लोकसभा लड़ेंगे भागलपुर से। इसके बाद पत्रकारों ने पूछा कि टिकट मिलेगा? फिर गोपाल मंडल ने कहा कि टिकटवा मेरे पॉकेट में है। इसके बाद सवाल किया गया कि बीजेपी कह रही है कि शाहनवाज हुसैन को आगे लाएंगे? इसके बाद गोपाल मंडल ने कहा कि कोई नहीं शाहनवाज-तहनवाज को बहुत जीता दिए उसको। अब नहीं। अब हम लड़ेंगे। गोपाल मंडल से पूछा गया कि टिकट नहीं मिलेगा तब? उसके बाद गोपाल मंडल ने जोर देकर कहा कि मिलबे करेगा, नहीं कहां से मिलेगा। जदयू से लड़ेंगे।

लगे हाथ मौजूदा MP अजय मंडल को धमकी

फिर गोपाल मंडल से पत्रकारों ने कहा कि अभी तो अजय मंडल सांसद हैं। उसके बाद गोपाल मंडल ने कहा कि अजय मंडल बीमार चल रहे हैं। बाइपास सर्जरी हुआ है। बुल (घूम) नहीं पाते हैं, उनको समझा दिए हैं कि छोटा भाई हो, एमएलए का चुनाव लड़ना। पार्लियामेंट का चुनाव लड़ने में गिर जाओगे तो कोई उठाने वाला नहीं मिलेगा।

डिसाइड क्या होता है, लड़बे करेंगे’

इसके बाद गोपाल मंडल से पत्रकारों कहा कि आपने डिसाइड कर लिया कि लडेंगे? फिर उन्होंने कहा कि डिसाइड क्या होता है, लड़बे करेंगे। नीतीश कुमार से बात को लेकर कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार हैं, मरणोपरांत तक उनके साथ रहेंगे। हम काम करके दिखाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा दूसरा कोई जीत ही नहीं सकता है, हम ही जीतेंगे।

Exit mobile version