Site icon अग्नि आलोक

UNSC में रूस के खिलाफ वोटिंग से भारत-चीन ने दूरी बनाई, कीव के मेयर बोले- रूसी सेना ने हमें चारों तरफ से घेरा

Share

मॉस्को/कीव

यूक्रेन के खिलाफ रूस का हमला सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने यूक्रेन मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की स्पेशल इमरजेंसी सेशन में भेजने के लिए मतदान किया। इस प्रस्ताव के पक्ष में 11 और विपक्ष में 1 वोट पड़ा। भारत, चीन और UAE ने एक बार फिर वोटिंग से दूरी बनाई रखी।

राजधानी कीव के मेयर ने न्यूज एजेंसी AP को बताया कि कीव से बाहर निकलने के रास्ते बंद हो चुके हैं। रूसी सेना ने हमें चारों तरफ से घेर लिया है। अधिकारियों का दावा है कि रूस ने बेलारूस से यूक्रेन पर बैलिस्टिक मिसाइलों लॉन्च की है। रूस ने भी अपने कई सैनिकों के मारे जाने की बात कबूली है। हालांकि, अब तक कोई संख्या नहीं बताई गई।

अपडेट्स…

भारत ने रूस के खिलाफ प्रस्ताव पर वोट नहीं किया, भारतीय प्रतिनिधि की 3 बड़ी बातें

1. भारतीय प्रतिनिधि टीएम तिरुमूर्ति ने कहा कि बॉर्डर पर जारी हिंसक संघर्ष की वजह से भारतीयों के रेस्क्यू मिशन पर प्रभाव पड़ रहा है। परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हमने आज के मतदान से खुद को बाहर रखने का फैसला किया है।
2. तिरुमूर्ति बोले- भारत ने दोनों देशों के बीच हिंसा समाप्त करने के अपने अनुरोध को दोहराता है। हम दोनों पक्षों द्वारा बेलारूस सीमा पर पक्ष रखने की घोषणा का स्वागत करते हैं। हमारे प्रधान मंत्री ने रूस और यूक्रेन की टॉप लीडरशिप के साथ अपनी हालिया बातचीत में इसकी जोरदार वकालत की है।
3. भारत ने कहा कि हम भारतीय छात्रों समेत भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, जो अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं। 

ग्राफिक्स में देखिए रूस ने यूक्रेन के किए इलाकों पर कब्जा किया

यूक्रेन युद्ध में अब तक का हाल
यूक्रेन ने बताया कि अब तक रूसी हमले में 352 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें 14 बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा 1,684 लोग घायल हुए हैं। UN के मुताबिक यूक्रेन छोड़कर दूसरे देशों में शरण लेने वाले लोगों की संख्या 3 लाख 86 हजार हो गई है।

रूस और यूक्रेन के डेलिगेशन आज रात बातचीत करेंगे। तस्वीर साफ नहीं है कि बात किन मुद्दों पर होगी। इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अहम बयान दिया। कहा- बातचीत बेलारूस-यूक्रेन बॉर्डर पर होगी। बेलारूस ने हमें भरोसा दिलाया है कि बातचीत के दौरान हम पर किसी तरह हमला नहीं होगा।

यूक्रेन का दावा- अब तक लड़ाई में 4,300 रूसी सैनिकों की मौत
यूक्रेन ने दावा किया है कि अब तक लड़ाई में लगभग 4,300 रूसी सैनिक मारे गए हैं। साथ ही 146 टैंक, 27 विमान और 26 हेलिकॉप्टर को तबाह कर दिया गया है। अमेरिका ने यूक्रेन के लिए 54 लाख डॉलर का एक और रिलीफ पैकेज जारी किया है। यह मानवीय सहायता होगी।

Exit mobile version