Site icon अग्नि आलोक

ग्वालियर के बड़े सराफा कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

Share

ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर के बड़े सराफा कारोबारी और बिल्डर पारस जैन के घर, प्रतिष्ठान और दुकान पर 20 मार्च को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा छापामार कार्रवाई शुरू की गई. टैक्स चोरी और आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर इनकम टैक्स की टीमों द्वारा यह कार्रवाई की गई. इनकम टैक्स के द्वारा मुरार स्थित ज्वेलर्स, चेतकपुरी स्थित होटल, जयेंद्रगंज स्थित प्रतिष्ठान और अलकापुरी स्थित निवास पर एक साथ कार्रवाई कर दस्तावेजों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई. इनकम टैक्स विभाग की रेड के चलते अन्य सर्राफा कारोबारी भी दहशत में है.

ग्वालियर शहर के बड़े सराफा कारोबारी पारस जैन के यहां सोमवार सुबह तड़के 4:00 बजे इनकम टैक्स की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई शुरू की गई. इनकम टैक्स की टीम सर्राफा कारोबारी पारस जैन, उनके परिजनों और पार्टनर के आवास और दुकान पर एक साथ पहुंची. इनकम टैक्स विभाग की टीम के द्वारा यह छापामार कार्रवाई शुरू की गई, जिसमें मुरार स्थित पारस ज्वेलर्स, चेतकपुरी स्थित आवास और संजय कांपलेक्स स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठान पर एक साथ रेड करने इनकम टैक्स विभाग की टीम दबिश देने पहुंची. सर्राफा कारोबारी के यहां अचानक हुई छापामार कार्रवाई से शहर में हड़कंप मचा गया. इसे लकेर शहर के अन्य सर्राफा कारोबारियों में दहशत का माहौल है.

Exit mobile version