Site icon अग्नि आलोक

राजस्थान में पत्रकारों की पेंशन और मेडिक्लेम की राशि में इजाफा

Share

 जयपुर।   मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में बजट भाषण पर हुई बहस का जवाब देते हुए पत्रकारों के लिए दो घोषणाएं की ।                  इन घोषणाओं के तहत 60 और इससे अधिक आयु के वरिष्ठ  पत्रकारों की मासिक सम्मान निधि ( पेंशन ) 10,000/- से बढ़ा कर 15,000/- रुपए कर दी गई है । इसी प्रकार मेडिक्लेम पॉलिसी की सीमा भी 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी है ।      

     सभी पत्रकार साथियों को याद होगा कि श्री गहलोत ने अपने दूसरे कार्यकाल में वरिष्ठ पत्रकारों को 5000/- रुपए मासिक पेंशन शुरू की थी । सत्ता बदलते ही तत्कालीन मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने पत्रकारों की पेंशन योजना को बंद कर दिया था ।            

 श्री गहलोत ने अपने तीसरे कार्यकाल में ना केवल पेंशन शुरू की , बल्कि बढ़ाकर 10,000/- मासिक कर दी । आज उन्होंने इस राशि को बढ़ा कर 15,000/- रुपए मासिक कर दी । यह बढ़ी हुई पेंशन 1 अप्रैल , 2021 से शुरू होगी । आईएफडब्ल्यूजे ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया है । इसके अलावा जयपुर में कई  वरिष्ठ पत्रकार साथियों ने भी श्री गहलोत का आभार प्रकट किया है ।

Exit mobile version