Site icon अग्नि आलोक

IND vs ENG: मत भूलो… फिर फेल रहे शुभमन गिल, रवि शास्त्री लाइव मैच में दी चेतावनी

Share

विशाखापत्तनम: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गिल को अच्छी शुरुआत मिली। लेकिन जेम्स एंडरसन की गेंद पर 34 रन बनाने के बाद वह आउट हो गए। आउट होने के बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट कप्तान और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने चेतावनी दी।

रवि शास्त्री ने क्या कहा?

भारतीय कोच रहे रवि शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान फेल होने पर शुभमन गिल तो चेतावनी दी है। शास्त्री कहा, ‘यह एक नई टीम है, एक युवा टीम है। इन युवाओं को खुद को साबित करना होगा। मत भूलिए, पुजारा इंतजार कर रहे हैं। वह रणजी ट्रॉफी में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हमेशा रडार पर हैं।’

गिल ने एक आशाजनक शुरुआत की, 46 गेंदों पर 34 रन की आकर्षक पारी खेली, फिर भी इसे बड़ी पारी में बदलने में विफलता ने टीम में उनकी जगह पर सवालिया निशान छोड़ दिया। गिल करियर की शुरुआत में सलामी बल्लेबाज थे। लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद उन्होंने खुद नंबर तीन पर खेलने की इच्छा जताई थी। लेकिन वह इस नंबर पर लगातार फेल हो रहे हैं।

पुजारा का बोल रहा बल्ला

अनुभवी चेतेश्वर पुजारा वर्तमान में सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में कमाल कर रहे हैं। उन्होंने दोहरा शतक और रनों से भरपूर सीजन के साथ मंच पर धूम मचा दी है। इस सत्र में उनके नाम सात पारियों में 89.66 की औसत से 538 रन हैं।

Exit mobile version