Site icon अग्नि आलोक

11 साल बाद वानखेड़े में वनडे जीता भारत:ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

Cricket - First One Day International - India v Australia - Wankhede Stadium, Mumbai, India - March 17, 2023 India's Mohammed Siraj celebrates with teammates after taking the wicket of Australia's Travis Head REUTERS/Francis Mascarenhas

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से हराया। टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 11 साल बाद वनडे में जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा वनडे 19 मार्च को वाइजैग में खेला जाएगा।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 39.5 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इस जीत में केएल राहुल की 13वीं फिफ्टी और जडेजा के साथ 108 रनों की नाबाद शतकीय साझेदारी ने अहम योगदान दिया। ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने नाबाद 45* रन बनाए। दो विकेट लिए और एक शानदार कैच पकड़ा।

टॉप ऑर्डर नहीं चला, मिडिल ऑर्डर ने संभाली जिम्मेदारी
189 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका। एक समय टीम ने 39 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। यहां इशान किशन 3, विराट कोहली 4 और सूर्यकुमार यादव 0 रन पर आउट हुए। ऐसे में मिडिल ऑर्डर पर खेलने आए केएल राहुल (नाबाद 75 रन), कप्तान हार्दिक पंड्या (25 रन) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 45 रन) ने टीम की नैया पार लगाई। राहुल ने पहले पंड्या के साथ 55 बॉल पर 44 रन जोड़े। फिर जडेजा के साथ 122 बॉल पर 108* रनों की साझेदारी कर बचा हुआ काम पूरा किया।

वानखेड़े में लगातार 3 मुकाबले हारे थे
टीम इंडिया को वानखेड़े स्टेडियम में आखिरी जीत अक्टूबर 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी। इसके बाद टीम ने यहां 3 मुकाबले खेले, लेकिन तीनों में हार मिली। 2015 में साउथ अफ्रीका ने 214 रन, 2017 में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट और 2020 में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हमें हराया। वर्ल्ड कप साल में वानखेड़े की यह जीत इसलिए भी यादगार है क्योंकि यहीं 2 अप्रैल 2011 की रात भारत ने श्रीलंका को हराकर दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था।

ऐसे गिरे भारत के विकेट…

यहां से देखिए ऑस्ट्रेलियाई पारी…

मार्श का आतिशी अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया 188 पर सिमटी
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर ऑलआउट हो गई। ओपनिंग करने आए मिचेल मार्च ने 65 बॉल पर 81 रनों की आतिशी पारी खेली। जोश इंग्लिस ने 26 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 22 रनों का योगदान दिया।

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके। रवींद्र जडेजा को दो विकेट मिले। कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या को एक-एक विकेट मिला।मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए।

आखिरी 19 रन बनाने में 5 विकेट गंवाए
ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी पांच विकेट 19 रन के अंदर ही गंवा दिए। टीम को पांचवां झटका 169 रन के स्कोर पर लगा था, तब जोश इंग्लिस शमी की बॉल पर बोल्ड हो गए थे। इस विकेट के बाद टीम के कैमरून ग्रीन 174, मार्कस स्टोइनिस 184, ग्लेन मैक्सवेल 184, सीन एबॉट 188 और एडम जंपा भी 188 रन के टीम स्कोर पर आउट हो गए। इस तरह कंगारू टीम ने 19 रन के अंदर ही आखिरी 5 विकेट गंवा दिए।

ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट

मार्श की आतिशी पारी, 65 गेंदों पर बनाए 81 रन
ओपनर मिशेल मार्श ने आतिशी पारी खेली। उन्होंने 65 गेंदों पर 81 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और पांच छक्के भी लगाए। मार्श के वनडे करियर का यह 14वां अर्धशतक है।

मार्श-स्मिथ के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
5 रन के टीम स्कोर और दूसरे ओवर की छठी बॉल पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। ओपनर ट्रेविस हेड को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया, लेकिन शुरुआती झटके के बाद टीम का रन रेट नहीं गिरा। यहां से कप्तान स्टीव स्मिथ और मिशेल मार्श ने टीम को संभाला। दोनों ने 9 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 पार पहुंच दिया। दोनों के बीच 63 बॉल पर 72 रनों की साझेदारी हुई।

फोटोज में देखिए भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे का रोमांच

हेड का विकेट लेने के बाद सिराज को शाबाशी देते विराट, गिल व अन्य साथी खिलाड़ी।

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने ट्रेविस हेड को बोल्ड किया।

साउथ सुपर स्टार रजनीकांत वानखेड़े मैदान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे देखने पहुंचे।

टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

एलेक्स कैरी बीमार, वॉर्नर पूरी तरह फिट नहीं
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी बीमार हैं और होटल में ही आराम कर रहे हैं, जबकि टॉप ऑर्डर बल्लेबाज डेविड वार्नर पूरी तरह फिट नहीं हैं। वार्नर दिल्ली टेस्ट में सिराज की गेंद पर चोटिल हो गए थे। उनकी पसलियों में चोट लगी थी। वे रिहैब के लिए स्वदेश लौट गए थे। वार्नर के साथ हरफनमौला एश्टन एगर भी टीम से जुड़ गए थे। वे 2 दिन पहले ही टीम से जुड़े थे।

वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों के चलते नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह हार्दिक पंड्या टीम की कमान संभाल रहे हैं। रोहित सीरीज के बाकी दो मैचों में कप्तानी करेंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

​​​​ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जांपा, मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट।

Exit mobile version