Site icon अग्नि आलोक

भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

नई दिल्ली । भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विनने इंटरनेशनल क्रिकेट सेसंन्यास ले लिया (Retired) । अश्विन ने गाबा टेस्ट खत्म होते ही रिटायरमेंट का ऐलान किया ।

रविचंद्रन अश्विन भारतीय टेस्ट इतिहास के अब तक के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक रहे हैं। इस दौरे पर उन्हें अभी तक एक ही मैच खेलने का मौक़ा मिला है। एडिलेड के बाद वे गाबा टेस्ट से बाहर हो गए थे। गाबा टेस्ट के दौरान अश्विन टीम इंडिया के खिलाड़ियों को गले लगाते हुए नजर आए।

उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को गले लगाया। हेड कोच गंभीर से भी अश्विन ने काफी देर तक बातचीत की और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।

आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट हासिल किए। उनके नाम 37 फाइव विकेट हॉल हैं और 8 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए। अश्विन ने 156 वनडे विकेट भी हासिल किए। टी20 में अश्विन ने 72 विकेट चटकाए।

Exit mobile version