अग्नि आलोक

 एशियन गेम्‍स 2023 में भारत के निशानेबाजों रुद्राक्ष, दिव्यांश और ऐश्वर्या ने रचा इतिहास , जीता पहला गोल्‍ड

Share

एशियन गेम्‍स 2023 के दूसरे दिन भारत की झोली में पहला गोल्‍ड आया है। हांग्जो में पुरुष 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में ये स्‍वर्ण पदक आया है। व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन राउंड में रुद्राक्ष, दिव्यांश और ऐश्वर्या ने विश्‍व रेकॉर्ड के साथ ये कमाल किया है। भारत की ओर से कुल 1893.7 का स्कोर किया, जो अगस्‍त में हुई बाकू विश्व चैंपियनशिप में चीन के विश्व रेकॉर्ड से 0.4 प्‍वाइंट अधिक है। इस इवेंट के बाद चीन ने एशियाई रेकॉर्ड के साथ गेम्स रिकॉर्ड चार्ट से अपना स्थान गंवा दिया है।

बता दें कि इसके साथ ही रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल, ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और दिव्यांश सिंह पंवार तीनों भारतीय निशानेबाजों ने अब फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। तीन व्यक्तिगत पोडियम स्थानों के लिए 5 अन्य से प्रतिस्पर्धा करेंगे।

क्वालीफिकेशन राउंड में तीसरे स्‍थान पर रहे रुद्राक्ष ने 632.5 अंक के साथ टीम के लिए सर्वाधिक स्कोर किया। वहीं, ऐश्वर्या 631.6 प्‍वाइंट्स के साथ 5वें स्थान पर रहे। ज‍बकि दिव्यांश कजाकिस्तान के इस्लाम सतपायेव के मुकाबले ज्‍यादा इनर 10 के चलते कट हासिल करने में सफल रहे। उनका आखिरी स्कोर 629.6 था।

दूसरे दिन रोइंग में भी जीता पदक

एशियन गेम्स 2023 के दूसरे दिन भारत ने रोइंग में भी पदक जीता है। जसविंदर, भीम, पुनीत और आशीष की टीम ने कांस्‍य पदक जीता है। इस तरह भारत ने अब तक कुल 7 पदक अपने नाम कर लिए हैं। जिसमें एक गोल्ड शामिल है। बता दें कि एशियन गेम्स 2023 के पहले दिन भारतीय एथलीटों ने 5 पदक अपने नाम किए थे।

Exit mobile version