Site icon अग्नि आलोक

इंदौर कलेक्टर ने चमेली देवी स्कूल कराया सील तो प्रबंधन ने ताबड़तोड़ दिए आरटीई में प्रवेश

Share

इंदौर के चमेली देवी स्कूल में आटीई के तहत प्रवेश नहीं देने का मामला सामने आने के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने चमेली देवी स्कूल को सील करा दिया। अफसरों की टीम ने स्कूल का दौरा किया। वहां दस्तावेज जांचे और फायर सेफ्टी में भी कमी पाई गई।आरटीई के तहत स्कूल में 40 बच्चेे पात्र है। जिनका प्रवेश होना था, लेकिन् प्रबंधन उन्हें स्कूल में दाखिला नहीं दे रहा था। जनसुनवाई में भी इसकी शिकायत हुई थी। अफसरों ने इसकी जांच की तो शिकायत सही पाई गई। 

इसके बाद स्कूल को सील करने की प्रक्रिया शुरू हुई तो प्रबंधन ने स्कूलों में ताबड़तोड़ आरटीई के तहत बच्चों को प्रवेश देना शुरू कर दिया। इसके बाद सील करने की प्रक्रिया रोक दी गई।

आरटीई के तहत स्कूल में 40 बच्चेे पात्र है। जिनका प्रवेश होना था, लेकिन् प्रबंधन उन्हें स्कूल में दाखिला नहीं दे रहा था। जनसुनवाई में भी इसकी शिकायत हुई थी। अफसरों ने इसकी जांच की तो शिकायत सही पाई गई। इसके बाद कलेक्टर ने एक टीम भेजकर स्कूल को सील कर दिया दिया। स्कूल प्रबंधन जब दाखिला देने को राजी हुआ तो पात्र बच्चों के पालक स्कूल पहुंचे और दाखिला लेने के फार्म भरे।

Exit mobile version