Site icon अग्नि आलोक

गुंडे बदमाशों व असमाजिक तत्वों पर इंदौर पुलिस का कड़ा प्रहार*

Share

*इंदौर पुलिस द्वारा ” ऑपरेशन प्रहार”  के तहत गुंडे बदमाशों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कांबिंग गश्त में  कार्यवाही करते हुए लगभग  1317 बदमाशों पर की कार्यवाही* 
 *1002 वारंटों को कराया गया तामील, जिसमें लंबे समय से फरार 153 स्थाई, 208 गिरफ्तारी, 313 जमानती   वारंट सहित 328 जनता समंंस भी किए तामील।* 
 *आबकारी एक्ट में 28, आर्म्स एक्ट में 39, जुआं एक्ट में 05, तथा अवैध मादक  पदार्थों का नशा करने वाले 06 आरोपियों के विरुद्ध भी की गई कार्यवाही* 
 *110 crpc में 59 ,151 में  101 तथा 107/16 crpc में 169 इस प्रकार कुल 329 बदमाशो पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।* 
 *विभिन्न प्रकरणों में लंबे समय से फरार कई अपराधी भी आए पुलिस की गिरफ्त में।*
 *अपराधियों को पकड़कर,डोजियर भरवा कर अपराध नहीं करने की दी चेतावनी।*

इंदौर- – शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु  पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा आदतन शातिर अपराधियोँ एवं असामाजिक तत्वों तथाअवैधानिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी  निर्देश दिये गये थे। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर श्री मनीष कपूरिया एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में इंदौर शहर के चारों जोन के डीसीपी ज़ोन 1 श्री अमित तोलानी,डीसीपी ज़ोन 2  श्री संपत उपाध्याय, डीसीपी ज़ोन 3    श्री धर्मेंद्र सिंह भदोरिया, डीसीपी ज़ोन 4 श्री राजेश कुमार सिंह, डीसीपी क्राइम श्री निमेष अग्रवाल के नेतृत्व में दिनांक 29-30 की दरमियानी रात से सुबह 6:00 बजे तक  इंदौर शहर के सभी एडिशनल डीसीपी सभी एसीपी एवं थाना प्रभारियों ने सभी थाना क्षेत्रों में गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की गई।
इस दौरान इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों व असामाजिक तत्वों की निगरानी  करते हुए *लगभग 1317 बदमाशों को चैक कर उनके विरुद्ध उचित वैधनिक  कार्यवाही की गई हैं, जिसके तहत…..*
  *जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में वांछित 1002 वारंटों को तामील कराया गया  जिसमें लंबे समय से फरार 153 स्थाई, 208 गिरफ्तारी, 313 जमानती   वारंट सहित 328 जनता समंंस भी  तामील करवाए गए।*
 इस दौरान अवैधानिक  गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए   *आबकारी एक्ट में 28,  अवैध हथियार रखने वालों पर आर्म्स एक्ट में 39 बदमाशों पर, जुआं एक्ट में 05 तथा अवैध मादक  पदार्थों का नशा करने वाले 06 आरोपियों के विरुद्ध भी कार्यवाही कर लिया उन्हें पुलिस की गिरफ्त में ।* 
*आदतन बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए  110 crpc में 59 , 151 crpc में  101 तथा 107/16 crpc में 169 इस प्रकार कुल 329 बदमाशो पर  प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।* इस दौरान विभिन्न प्रकरणों में लंबे समय से फरार कई अपराधियों को भी पकड़ा गया है जिनके विरुद्ध वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।
*इस दौरान पकड़े गए बदमाशों को अपराध ना करने की हिदायत देते हुए उनसे डोजियर भी भरवाए गए हैं।*
       इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Exit mobile version