Site icon अग्नि आलोक

इंदौर रेलवे स्टेशन हबीबगंज स्टेशन की तर्ज पर बनेगा इंदौर स्टेशन, यात्रियों को मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

Share

इंदौर

भोपाल के हबीबगंज स्टेशन को जिस प्रकार से री-डेवलप कर नया रूप दिया गया है। यहां पर पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। उसी प्रकार से इंदौर स्टेशन को भी नया रूप दिया जाना है, इसके रीडेवलपमेंट के लिए रूपरेखा बनाई जा रही है। हालांकि हबीबगंज स्टेशन में हमें काफी खुली जगह मिली थी। इंदौर में जगह कुछ कम होने से यहां पर जरूरत के हिसाब से सबकुछ तैयार किया जाएगा। पैसेंजर के आवागमन को देखते हुए इस प्रकार के प्रोजेक्ट तैयार किए जाते हैं। यह बात उज्जैन पहुंचे रतलाम रेल मंडल के डीआरएम विनीत कुमार गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि अभी यात्रियों की संख्या उज्जैन में इस अनुमान से नहीं है कि इस प्रकार के प्रोजक्ट को लेकर तैयारी की जा सके।

इंदौर रेलवे स्टेशन को नया रूप मिलने वाला है।

उज्जैन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन के बाहर बनाए जा रहे तीन मंजिला बिल्डिंग को देखते पहुंचे डीआरएम गुप्ता का कहना है कि उज्जैन में जाे नई बिल्डिंग बन रही है। उसके काम से हम संतुष्ट हैं। महीने में यह मेरा तीसरा दौरा है। इसे जल्द पूरा करने का इंटरनल टॉरगेट दिया गया है। पहला काम होता है बिल्डिंग बनना और दूसरा काम उसमें सुविधाएं जुटाना। सभी सुविधाओं को जुटाने में समय लगेगा, इसलिए 31 दिसबंर तक इसे चालू करने का टारगेट रखा गया है। यहां पर यात्रियों के लिए दो फ्लाेर हैं। ग्राउंड फ्लोर पर एक्जीक्यूटिव लांज रहेगा। एसी वेटिंग हॉल रहेगा। जनरल वेटिंग हॉल भी रहेगा। सेेकेंड फ्लोर पर यात्रियों के रहने की व्यवस्था रहेगी। यात्री इसकी ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे।

हबीबगंज रेलवे स्टेशन को रीडेवलप किया गया है।

भाेपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन में क्या खास है

डीआरएम विनीत कुमार गुप्ता ने बिल्डिंग निर्माण की जानकारी ली।

Exit mobile version