Site icon अग्नि आलोक

मेट्रो ट्रेन के लिए इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन पर छह मीटर जगह छोड़ेंगे

Share

इंदौर। निर्माणाधीन इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन रोड प्रोजेक्ट के तहत मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए छह मीटर चौड़ी जगह छोड़ी जाएगी। यह जगह सडक़ के बीचोबीच छोड़ी जाएगी। भविष्य में जब भी मेट्रो प्रोजेक्ट आएगा, तो उक्त रिक्त स्थान पर मेट्रो वायाडक्ट के पिलर बनाए जा सकेंगे। मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआरडीसी) ने अभी से इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन हाईवे में इसका प्रावधान कर दिया है, ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी नहीं आए।

जब तक मेट्रो प्रोजेक्ट नहीं आएगा, तब तक यह छह मीटर की जगह डिवाइडर का काम करेगी। इसके लिए अफसरों ने मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से समन्वय कर प्रोजेक्ट में मेट्रो के पिलर के लिए जगह की व्यवस्था की है। हालांकि, अभी इंदौर-उज्जैन मेट्रो प्रोजेक्ट की किसी भी स्तर से मंजूरी नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की रुचि के कारण 2025 में इसकी स्वीकृति संबंधी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी। सीएम चाहते हैं कि सिंहस्थ तक इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो कॉरिडोर बनकर तैयार हो जाए।

इस महीने आ जाएगी डीपीआर
मप्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. ने दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन के सहयोग से इंदौर-उज्जैन मेट्रो कॉरिडोर का सर्वे कराया है। प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) जनवरी के दूसरे पखवाड़े में मिलने की उम्मीद है। उसके बाद इसे मंजूरी के लिए मप्र कैबिनेट के पास भेजा जाएगा।

Exit mobile version