Site icon अग्नि आलोक

इंदौर को बड़ी सौगात :700 करोड़ की लागत से तैयार होगा 7 मंजिला बड़ा अस्पताल

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

आर्थिक राजधानी इंदौर को बड़ी सौगात मिली है। गुरुवार को विधानसभा सत्र में स्वास्थ्य मंत्री ने एमवायएच और जिला अस्पताल के लिए 700 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इंदौर की स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी हो जाएंगी।

MYH कैंपस के अंदर बनेगी 7 मंजिला बिल्डिंग

जानकारी के मुताबिक, एमवायएच अस्पताल के विस्तार के लिए 773 करोड़ रुपए की लागत से सात मंजिला नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। इधर अधिकारियों के अनुसार इंदौर, उज्जैन संभाग के मरीजों के लिए अस्पतालों में 1450 बेड जोड़े जाएंगे।

बता दें कि, वर्तमान में अस्पताल में सभी सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। परिसर के अंदर डॉक्टरों और मरीजों के लिए दो मल्टी-लेवल पार्किंग की सुविधाएं तैयार की जाएंगी। इसके साथ ही नर्सिंग छात्रों के लिए 300 बेड का नया हॉस्टल भी बनाया जाएगा।

1152 बेड का अस्पताल हो रहा संचालित

अभी एमवायएच अस्पताल में 1152 बेड हैं। यहां पर ओपीडी में 3500 के लगभग मरीजों का इलाज किया जाता है। सात फ्लोर की नई बिल्डिंग के निर्माण के बाद की चिकित्सा सुविधाएं और बेहतर हो जाएंगी।

Exit mobile version