Site icon अग्नि आलोक

2050 तक इंदौर बनेगा मेगा सिटी, इसलिए उसके मुताबिक हो शहर का मास्टर प्लान

Share

इंदौर

शहर के सर्वश्रेष्ठ मास्टर प्लान को लेकर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि बुधवार को भोपाल में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह से मिले। उन्होेंने मंत्री को कहा 2050 तक इंदौर मेगा सिटी बन जाएगा, इसलिए उसकी जरूरतों के हिसाब से प्लान बनाया जाए। सदस्यों ने मंत्री को कई सुझाव दिए। इस पर उन्होंने कहा कि इंदौर के लोगों की पहल अदभुत है। अपने शहर के प्रति ऐसी जीवटता देश में कहीं नहीं दिखती।

मंत्री ने भरोसा दिलाया कि इंदौर का मास्टर प्लान देश में सबसे बेहतर होगा। मैं खुद इंदौर आऊंगा। अधिकारियों के साथ आपको भी बुलाऊंगा। जब तक आपकी भावनाओं के अनुरूप प्लान नहीं बनेगा, उसे मंजूर नहीं करूंगा। प्रतिनिधिमंडल में इंदौर उत्थान समिति और मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों के साथ जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और अन्य प्रबुद्धजन मौजूद थे।

इंदौर उत्थान समिति व मालवा चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य व अन्य प्रबुद्धजन मंत्री सिलावट के साथ पहुंचे भोपाल

मंत्री सिलावट ने कहा कि मास्टर प्लान को सामाजिक, आर्थिक, तकनीकी और शैक्षणिक दृष्टि को सम्मिलित कर बनाया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में सुरेश हरियानी, पद्मश्री भालू माेंढे, ओपी नरेड़ा, गौतम कोठारी, अशोक कोठारी, कृष्ण कुमार अष्ठाना, गोविंद मालू, प्रो. रमेश मंगल, प्रमोद डफरिया, अजय नरूका, सुनील माकोड़े, मोहम्मद पीठावाला, विष्णु गोयल, अशोक जायसवाल शामिल थे।

अभी तक ये हो चुका है

टीएंडसीपी के साथ एसो. ऑफ इंडस्ट्री, मालवा चैंबर ऑफ कामर्स, होटल एसोसिएशन, लोहा व्यापारी, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, अनाज व्यापारी, पीथमपुर औद्योगिक संगठन, सांवेर, पोलोग्राउंड, पालदा के उद्योगपतियों की बैठक हो चुकी है। प्लान के लिए इन वर्गों से सुझाव लिए जा चुके हैं। इन्हें प्लान में शामिल भी किया गया है।

व्यवस्थित विकास के लिए ये सुझाव दिए : देश के साथ विदेश से भी विशेषज्ञ प्लानर बुलाए जाएं

(ये सुझाव इंदौर उत्थान समिति के संयोजक अजीतसिंह नारंग ने मंत्री के सामने रखे)

Exit mobile version