Site icon अग्नि आलोक

इंदौर का दूसरा सबसे बड़ा नटवर लाल अमीर श्याम सुंदर मूंदड़ा

Share

*2021 में दिवालिया और बैंक करप्ट हो चुका! श्याम सुंदर मूंदड़ा कैसे बना मात्र 3 महीने में 3500 करोड़ रुपये की नेट वर्थ के साथ इंदौर का दूसरा सबसे बड़ा अमीर!?*

* इंदौर*प्रदीप मिश्रा

*अभी हाल में ही हुरन इंडिया रिसर्च फर्म द्वारा जारी की गई देश के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में  3500 करोड़ की नेटवर्थ के साथ इंदौर के दूसरे सबसे बड़े अमीर उजास एनर्जी के मालिक श्याम सुंदर मूंदड़ा का नाम शामिल किया गया है!*

*सन 2020 में श्याम सुन्दर मूंदड़ा की इतनी भी हैसियत नहीं बची थी को वह मात्र 18 लाख रुपए की देनदारी चुका सके?*

*हर्षल एंटरप्राइजेस के मालिक दीपक चांडक ने सन 2020 में नैशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल NCLT में श्याम सुंदर मूंदड़ा और उनके परिवार की होल्डिंग वाली कंपनी उजास एनर्जी लिमिटेड को दिवालिया घोषित कर कंपनी को बेचकर मात्र 18 लाख रुपए दिलवाने के लिए पिटिशन दायर की!!*

*17 सितंबर 2020 को नैशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल NCLT अहमदाबाद बेंच ने अपने आदेश में उजास एनर्जी लिमिटेड को दिवालिया कंपनी घोषित कर दिया! और कंपनी से सभी लेनदारों का बकाया चुकाने के लिए, कंपनी की समस्त संपति की बोली लगाकर, बेचकर पैसा चुकाने की प्रक्रिया को शुरू करने का आदेश दिया!*

*2020 में श्याम सुन्दर मुंदड़ा की उजास एनर्जी पर 6 बैंकों और 1 फाइनैंशियल इंस्टीट्यूशन और सरकार के राजस्व विभागों सहित कुल तकरीबन 240 करोड़ रुपये बकाया था!*

*बड़े आश्चर्य और हैरानी की बात है जिस श्याम सुंदर मूंदड़ा और उसके बेटो सहित पूरे परिवार और पारिवारिक निवेशकों के पास मात्र 18 लाख रुपए कर्ज चुकाने के लिए नहीं थे!*

*वही श्याम सुंदर मूंदड़ा और उनके पुत्र विकल्प और अनुराग मूंदड़ा एक सोची समझी साजिश के तहत अपने पारिवारिक ट्रस्ट, SVA फॅमिली वेलफेयर ट्रस्ट जिसके अध्यक्ष स्वयं श्याम सुंदर मूंदड़ा हैं और एम बी स्विच गियर (जिसका नाम बदलकर उजास एनर्जी लिमिटेड 2013 में रख दिया था) मात्र 74 करोड़ का प्रस्ताव देते हैं! और 13 अक्टूबर 2023 में नैशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल NCLT अहमदाबाद वापस उजास एनर्जी कंपनी श्याम सुंदर मूंदड़ा और उनके ट्रस्ट को दे देती है!*

 *यह सब श्याम सुंदर मूंदड़ा, उनके दो बेटे विकल्प और अनुराग मुंदड़ा की अपनी ही कंपनी उजास एनर्जी का 240 करोड़ रुपये कर्ज न चुकाना पड़े, इसलिए कानूनी रूप से दिवालिया घोषित करवा कर! वापस दूसरे नाम से खरीदने की एक सोची समझी साजिश के अपराधिक षड्यंत्र को कानूनी रूप से अमलीजामा पहनाने का कुकृत्य था!*

*श्याम सुंदर मूंदड़ा, उसके बेटो अनुराग और विकल्प एवं परिवार के ट्रस्ट SVA फॅमिली वेलफेयर ट्रस्ट और एम एंड बी गियर कंपनी ने नैशनल ला ट्रिब्यूनल NCLT से, अपनी ही कंपनी उजास एनर्जी लिमिटेड को दिवालिया घोषित करवा कर! वापस बोली लगाकर उसी नैशनल ला ट्रिब्यूनल NCLT से खरीद लिया, जिसने उजास एनर्जी को मात्र 18 लाख रुपए का कर्ज न चुकाने की वजह से दिवालिया घोषित किया था!?*

*और कोढ़ में खाज़ यह है कि नेशनल लॉ ट्रिब्यूनल NCLT अहमदाबाद बेच के 13 अक्तूबर 2023 के आदेश के बाद नई बनी कंपनी उजास एनर्जी लिमिटेड वापस शेयर बाजार में लिस्ट हो गई! और मात्र तीन महीनों में 25 रुपए का शेयर 493 रुपए तक पहुँच गया!*

*और आज श्याम सुंदर मूंदड़ा उसके पुत्रों अनुराग और विकल्प के पास नई उजास एनर्जी लिमिटेड के 10 करोड़ शेयर हैं जिसका कुल बाजार मूल्य 4930 करोड़ रुपये है!*

*और आज यह आधुनिक और कॉर्पोरेट नटवरलाल 3500 करोड़ की नेट वर्थ के साथ इंदौर का दूसरा सबसे बड़ा नटवर लाल अमीर हो चुका है!? लंबी फेहरिस्त है इसके गुनाहों की!! 

Exit mobile version