Site icon अग्नि आलोक

उद्योगपतिकी बहू को डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ 60 लाख की ठगी में 13 धराए

Share

उद्योगपतिकी बहू को डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ 60 लाखकी ठगी के मामले में पुलिस ने अब तक 13 आरोपियों को पकड़ा है, जबकि पुलिस का कहना है कि एक दर्जन और आरोपी उसके रडार पर हैं और जल्द उनको पकड़ लिया जाएगा। यह पहला मामला है, जिसमें इतने खाताधारक पकड़े गए हैं।

डिजिटल अरेस्ट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शहर में 35 से अधिक मामले सामने आए हैं। हर मामले में पुलिस प्रमुख आरोपी तक तो नहीं पहुंच पाती है, लेकिन खाताधारकों को अवश्य पकड़ लेती है। हालांकि एक-दो को पकडऩे के बाद पुलिस की चेन आगे नहीं बढ़ पाती है, लेकिन उद्योगपति की बहू को डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ 60 लाख की ठगी में पुलिस अब तक सात राज्यों से 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें खाता खरीदने वाले, बेचने वाले और जिनके खाते में पैसा गया, इसमें कुछ छोटे-मोटे लोग हैं तो कुछ व्यापारी भी हैं। इन लोगों ने फर्जी कंपनी खोलकर कॉरपोरेट या करंट खाते ठगों को कमीशन पर बेचे थे। इस संबंध में डीसीपी क्राइम राजेश त्रिपाठी का कहना है कि मामले में पुलिस एक के बाद एक चेन पर काम कर रही है। अभी पुलिस के रडार पर एक दर्जन और आरोपी हैं। उनको भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। अब तक डिजिटल अरेस्ट के मामले में किसी एक केस में इतने आरोपी पहली बार पकड़े गए हैं।

Exit mobile version