Site icon अग्नि आलोक

प्राचार्य एवं पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती वंदना श्रीवास्तव की प्रेरणास्पद पहल

Share

देपालपुर: शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देपालपुर की प्राचार्य एवं पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती वंदना श्रीवास्तव ने अपने जन्मदिन पर सेवा भारती द्वारा संचालित जीवन उमंग अनुसूचित जनजाति छात्रावास बिचोली मर्दाना की बालिकाओं की शिक्षा एवं भोजन सामग्री के लिए ₹2100 का चेक शासकीय उन्नत माध्यमिक विद्यालय चमन चौराहा देपालपुर पर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के सोहनलाल परमार को प्रदान किया। इस अवसर पर सुनील सोलंकी पत्रकार, डी एस बाथम, कुमारी द्रुमलता सनस, श्रीमती आभा जैन, प्रेम नारायण पांचाल, शिवलाल यादव, श्यामलाल राठौर आदि उपस्थित थे। श्री परमार ने श्रीमती श्रीवास्तव का केसरिया दुपट्टा व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और दीर्घायु होने की कामना की। श्रीमती श्रीवास्तव ने अपने जन्मदिन पर अपने साथियों, समाज जनों एवम इष्ट मित्रों से आह्वान किया कि जन्मदिन पर होने वाली फिजूल खर्ची न करते हुए व्यक्ति को राष्ट्र हित, समाज हित एवं परमार्थ के कार्य में अपना योगदान देना चाहिए।

Exit mobile version