अग्नि आलोक

2 हजार 174 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू में 70 दिन लगेंगे

Share

एस पी मित्तल अजमेर 

किसी भी प्रदेश में बेरोजगारों को नौकरी देने में राज्य लोक सेवा आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, लेकिन इसे दुर्भाग्यपूर्ण ही कहा जाएगा कि राजस्थान में सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं के आपसी झगड़े के कारण राज्य लोक सेवा आयोग में रिक्त सदस्यों के पदों पर नियुक्ति नहीं हो रही है। मौजूदा समय में 8 में से 3 पद रिक्त हैं जबकि 1 सदस्य बाबू लाल कटारा पेपर आउट मामले में जेल में है। यानी 8 में से 4 सदस्य आयोग में नहीं है। जानकार सूत्रों के अनुसार भर्ती परीक्षाओं में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस हाईकमान के समक्ष आयोग में नियुक्त हुए सदस्यों का मुद्दा भी उठाया था। हाईकमान को बताया गया कि मुख्य सचिव के पद पर रहते हुए निरंजन आर्य ने किस प्रकार अपनी पत्नी संगीता आर्य को आयोग में नियुक्त करवाया। कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा की नियुक्ति के बारे में भी जानकारी दी गई।इन नियुक्तियों को हाईकमान ने इसलिए भी गंभीरता से लिया कि बाबू लाल कटारा तो पेपर आउट करने के आरोप में पकड़े भी गए हैं। राजस्थान के इतिहास में यह पहला अवसर रहा कि आयोग का सदस्य ही पेपर आउट करते पकड़ा गया आयोग में सदस्यों की नियुक्ति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सिफारिश पर ही हुई क्योंकि सदस्यों की नियुक्ति का मामला हाईकमान तक पहुंच गया इसलिए नए सदस्यों की नियुक्ति भी अटक गई। खुद सचिन पायलट ने भी कहा है कि अब आयोग में अच्छे सदस्यों की नियुक्ति होंगी ताकि प्रतियोगी परीक्षाएं निष्पक्ष और पारदर्शी हो सके। माना जा रहा है कि नए सदस्यों की नियुक्ति में पायलट की राय महत्वपूर्ण होगी आयोग में सदस्यों की नियुक्ति राजनीतिक आधार पर ही होती है।

इंटरव्यू में लंबा समय:

आयोग में सदस्यों की कमी के चलते भर्ती परीक्षाएं तो प्रभावित हो ही रही है, साथ ही आरएएस 2021 की भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू में भी लंबा समय लग रहा है। आरएएस के इंटरव्यू 10 जुलाई से शुरू हुए हैं।  इंटरव्यू का पहला चरण 25 जुलाई तक चलेगा। 2174 अभ्यर्थियों के लिए फिलहाल दो ही बोर्ड बनाए गए हैं। 2 बोर्ड के माध्यम से 1 दिन में 32 अभ्यर्थियों की इंटरव्यू होंगे यदि इसी गति से इंटरव्यू होते हैं तो करीब 70 कार्य दिवस लगेंग। आयोग में अभी अध्यक्ष सहित चार सदस्य है, लेकिन इन चार में से एक सदस्य मंजू शर्मा अपने पति कवि कुमार विश्वास के साथ विदेश दौरे पर जा रही हैं। कुमार विश्वास विदेशों में कविता पाठ करते हैं। मंजू शर्मा के विदेश जाने पर आयोग में अध्यक्ष सहित तीन सदस्य ही रह जाएंगे। अध्यक्ष किसी बोर्ड में बैठे हैं उनकी मर्जी पर निर्भर करता है। भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आरएएस के इंटरव्यू रोकने की मांग की है। मीना का आरोप है कि लिखित परीक्षा में गड़बड़ी हुई है। मालूम हो कि 2018 की आरएएस परीक्षा परिणाम को लेकर भी गंभीर आरोप लगे थे।

Exit mobile version