Site icon अग्नि आलोक

समृद्धि सोया रिफाइंड नाम से चल रही फर्म पर खाद्य आपूर्ति विभाग और तहसीलदार द्वारा किया गई जांच

Share

इंदौर जिले के नगर देपालपुर के पूर्व लगने वाली पंचायत ग्राम बडोली होज के नजदीक ग्रामीणों के जानकारी  देने पर सरपंच प्रतिनिधि वासुदेव परमार द्वारा शिकायत की गई थी कि यहां पर खुले रूप से तेल के आगमन और कई नामी कंपनियों का ब्रांड लगाकर रिफाइनरी तेल सप्लाई किया जाता हैl उक्त शिकायत पर खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी, तहसीलदार की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया, जहां पाया गया कि समृद्धि , कीर्ति और जाएका जेसी नामी कंपनियों की पैकिंग समृद्धि कृति और जाएगा नाम से राठौर फर्म द्वारा माल सप्लाई किया जा रहा था। जांच उपरांत उक्त जगह से संबंधित दस्तावेज और माल के पैकिंग व उसके सप्लाई से संबंधित दस्तावेजों का खुलासा जल्द ही किया जाएगा ।

Exit mobile version