इंदौर जिले के नगर देपालपुर के पूर्व लगने वाली पंचायत ग्राम बडोली होज के नजदीक ग्रामीणों के जानकारी देने पर सरपंच प्रतिनिधि वासुदेव परमार द्वारा शिकायत की गई थी कि यहां पर खुले रूप से तेल के आगमन और कई नामी कंपनियों का ब्रांड लगाकर रिफाइनरी तेल सप्लाई किया जाता हैl उक्त शिकायत पर खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी, तहसीलदार की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया, जहां पाया गया कि समृद्धि , कीर्ति और जाएका जेसी नामी कंपनियों की पैकिंग समृद्धि कृति और जाएगा नाम से राठौर फर्म द्वारा माल सप्लाई किया जा रहा था। जांच उपरांत उक्त जगह से संबंधित दस्तावेज और माल के पैकिंग व उसके सप्लाई से संबंधित दस्तावेजों का खुलासा जल्द ही किया जाएगा ।