Site icon अग्नि आलोक

जल्द अफगानिस्तान में होगा इस्लामिक सरकार का गठन

Share

काबुल. अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद पहली बार तालिबान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश की शासन के जुड़े कई सवालों के जवाब दिए साथ ही अपने संगठन के इरादों को भी सामने रखा. तालिबान के प्रवक्ता ज़बीहउल्ला मुजाहिद ने कहा कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है और अपने नेता के आदेश के आधार पर उन्होंने सभी को माफ कर दिया है. मुजाहिद ने साथ ही यह भी कहा कि जल्द ही मामला निपटा लिया जाएगा और देश में इस्लामिक सरकार का गठन किया जाएगा.

तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि काबुल की सुरक्षा में लगातार सुधार देखा जा रहा है क्योंकि उनके सुरक्षाबल अलग-अलग जगहों पर तैनात हैं. मुजाहिद ने कहा कि उन्होंने 20 साल के संघर्ष के बाद अपने देश अफगानिस्तान को आजाद कराया है. इतना ही नहीं, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भरोसा दिलाया कि अफगानिस्तान में किसी को नुकसान नहीं होगा. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें- 
मुजाहिद ने कहा कि विदेशी दूतावासों की सुरक्षा उनके लिए अहम है और वे यह संकल्प लेते हैं कि दूतावास पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे.मुजाहिद ने कहा कि काबुल के बाहरी इलाके में पहुंचने के पहले दिन उन्होंने अपनी सेना को शहर में प्रवेश करने से रोक दिया, लेकिन कुछ लोगों ने स्थिति का दुरुपयोग किया और लोगों को लूटने का प्रयास किया. उनका कहना है कि अब लोग यह महसूस कर सकते हैं कि वे सुरक्षित रहेंगे.मुजाहिद ने कहा कि इस्लामिक अमीरात दुनिया के तमाम देशों से वादा कर रहा है कि अफगानिस्तान से किसी देश को कोई खतरा नहीं होगा.मुजाहिद ने कहा कि अफ़गानों को लोगों के मूल्यों से मेल खाने वाले नियमों को लागू करने का अधिकार है; इसलिए, अन्य देशों को इन नियमों का सम्मान करना चाहिए.मुजाहिद ने कहा कि वे इस्लाम के आधार पर महिलाओं को उनके अधिकार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उनका कहना है कि महिलाएं स्वास्थ्य क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों में जहां जरूरत हो वहां काम कर सकती हैं. उनका कहना है कि महिलाओं के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा.मुजाहिद का कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था और लोगों की आजीविका में सुधार होगा.मुजाहिद ने कहा कि वे चाहते हैं कि सभी मीडिया संस्थान अपनी गतिविधियां जारी रखें. उनके पास तीन सुझाव हैं: कोई भी प्रसारण इस्लामी मूल्यों के विपरीत नहीं होना चाहिए, उन्हें निष्पक्ष होना चाहिए, किसी को भी ऐसा कुछ भी प्रसारित नहीं करना चाहिए जो हमारे राष्ट्रीय हितों के खिलाफ हो.मुजाहिद ने कहा कि उन्होंने सभी को माफ कर दिया है और पूर्व सैन्य सदस्यों और विदेशी बलों के साथ काम करने वालों सहित किसी से भी बदला नहीं लेंगे. मुजाहिद कहते हैं, ”कोई उनके घर की तलाशी नहीं लेगा.”मुजाहिद ने कहा कि युद्ध के दौरान दुर्घटनावश लोगों और परिवारों को नुकसान हुआ और यह जानबूझकर नहीं किया गया और अनियंत्रित स्थिति में हुआ. उन्होंने कहा अगर ऐसा हुआ है, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है.मुजाहिद ने कहा कि काबुल शहर में स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी. उन्होंने कहा, ”हम एक ऐसी सरकार बनाना चाहते हैं जिसमें सभी पक्ष शामिल हों.” उन्होंने कहा कि वे युद्ध को खत्म करना चाहते हैं.

Exit mobile version