Site icon अग्नि आलोक

मोदी के बिहार दौरे से पहले उठा सीट शेयरिंग का मुद्दा, JDU ने मांग ली 16 सीटें

Share

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर भले ही एनडीए में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ हो लेकिन जेडीयू ने अपना दावा ठोंक दिया है. पार्टी के सांसद संजय झा ने कहा कि लार्जली बिहार में हमारे 16 सीटिंग सांसद हैं. इसमें कोई भ्रम नहीं है. समय आने पर सीट शेयरिंग के बारे में जानकारी मिल जाएगी. इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है. लोकसभा चुनाव में सीटों के जल्दी बंटवारे के सवाल पर उन्होंने कहा कि एनडीए पर ही ये बात क्यों होती है? सामने में जो एलायंस है क्या उनका बंटवारा हो गया? हम लोगों का बहुत पुराना एलायंस है जो बहुत ही स्मूथ चल रहा है. इसलिए सीट बंटवारे में कोई समस्या नहीं होगी.

संजय झा ने कहा कि सबकुछ समय पर तय हो जाएगा और घोषणा भी हो जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई जिम्मेदारी दी है. इसलिए आज दिल्ली के सभी साथियों से बातचीत हो रही है. जेडीयू के बिहार के बाहर यूपी झारखंड दिल्ली या दूसरे प्रदेशों में भी चुनाव लड़ने की संभावना पर संजय झा ने कहा कि दिल्ली में कहां लड़ेंगे नहीं लड़ेंगे? यह तो पार्टी तय करेगी. वन नेशन वन इलेक्शन की बात कही जाती है ऐसे में क्या बिहार में भी लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा का चुनाव होगा? इस पर संजय झा ने कहा, हम लोग कमेटी (रामनाथ कोविंद कमेटी) के सामने मिले थे. मुख्यमंत्री काफी दिनों से बोल रहे हैं कि एक साथ चुनाव होने से खर्च भी कम होता है और विकास का भी काम बाधित नहीं होता है. लेकिन जहां तक बिहार की बात है ,बहुत ही स्पष्ट तौर पर कह रहा हूं बिहार में समय पर ही चुनाव होगा.

संजय ने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार की जनता ने 2025 नवंबर तक सरकार चलाने का जनादेश दिया है, इसलिए वहां टाइम पर ही चुनाव होगा. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री का 2 मार्च को बिहार का दौरा है. इस दिन पीएम बिहार के औरंगाबाद और बेगूसराय में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस दिन पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के एक साथ मंच पर आने पर संजय झा ने कहा कि पीएम आए तो दिल्ली में मुलाकात हुई थी और कई सारे प्रोग्राम में ऑनलाइन भी साथ रहे. कल भी रेलवे का उद्घाटन था उसमें भी साथ रहे. प्रधानमंत्री बिहार जा रहे हैं. पहले भी बहुत सारे कार्यक्रम में साथ रहे हैं दोनों. लेकिन इतनी बात जरूर है कि डबल इंजन की सरकार है 2024 में भी एनडीए की सरकार बनेगी.

संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार का विजन था कि बिहार इतना बदल गया है. उन्होंने दावा किया कि अगला 5 साल बिहार का गोल्डन पीरियड होने वाला है. स्वर्णिम काल होने वाला है. अगले 5 साल में बिहार और केंद्र में जब सत्ता एक साथ रहेगी, तब जो नीतीश कुमार का सपना है, बिहार को टॉप 5 स्टेट में ले जाने का वह लक्ष्य पूरा हो जाएगा. 2 मार्च को पीएम की रैली और 3 मार्च को इंडी एलायंस की रैली पर संजय झा ने कहा कि यह पहले से रैली तय है. चुनाव का समय है तो रैली होती रहेगी. प्रधानमंत्री का प्रोग्राम पहले से तय था.

Exit mobile version