Site icon अग्नि आलोक

Ajit Pawar की NCP को मंत्रिमंडल में जगह नही,केंद्रीय राज्यमंत्री का पद लेना उनके लिए कठिन-प्रफुल्ल पटेल

Share

नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। गठबंधन सहयोगी- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के बड़े नेता का बयान असंतोष की अटकलों को जन्म दे रहा है। प्रफुल्ल पटेल के बयान पर अजित पवार ने कहा है कि एनसीपी कैबिनेट मंत्री पद के लिए इंतजार करने के तैयार है। उनके मंत्रिपरिषद में 80 से अधिक सहयोगी शामिल होंगे। लोकसभा चुनाव 2024 में अकेले बहुमत से दूर रही भाजपा को इस बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल घटक दलों के नेताओं को भी मंत्री पद देने हैं। भाजपा नीत गठबंधन- एनडीए में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि केंद्रीय राज्यमंत्री का पद लेना उनके लिए कठिन है और यह पदावनति यानी डिमोशन या कद घटाने जैसा है।

असंतोष या मतभेद की अटकलों पर दिया ऐसा जवाब
उन्होंने कहा कि वे भारत सरकार में पहले कैबिनेट मंत्री का पद संभाल चुके हैं ऐसे में उनके लिए राज्यमंत्री का पद स्वीकार करना कठिन है। प्रफुल्ल पटेल के मुताबिक उन्हें शपथ ग्रहण और मंत्रिपरिषद में शामिल होने की सूचना मिलने की खुशी है। NDA में असंतोष की अटकलों से जुड़े सवाल पर पटेल ने कहा, ‘जो अटकले लगाई जा रही हैं वह गलत हैं, कोई मतभेद नहीं है।’

अजित पवार ने कहा- NCP इंतजार करने को तैयार है
शपथ ग्रहण से ठीक पहले एनडीए में शामिल एनसीपी के कथित असंतोष पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा, उनकी पार्टी इंतजार करने को तैयार है। प्रफुल्ल पटेल केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। हमें स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री लेना ठीक नहीं लगा। इसलिए हमने भाजपा से कहा कि हम कुछ दिन इंतजार करने को तैयार हैं, लेकिन हमें कैबिनेट मंत्री पद ही चाहिए।

एक कैबिनेट मंत्री का पद ही क्यों चाहिए?
अजित पवार ने कहा, ‘हम आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं। आज हमारे पास एक लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद हैं, लेकिन अगले 2-3 महीनों में हमारे पास राज्यसभा में कुल 3 सदस्य होंगे और संसद में हमारे सांसदों की संख्या 4 हो जाएगी। इसलिए हमने साफ किया है कि हमें एक कैबिनेट मंत्री का पद ही चाहिए।

Exit mobile version