Site icon अग्नि आलोक

यूं ही नहीं भारत का बाहुबली कहते हैं नीरज चोपड़ा को

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

भारत की स्वर्ण पदक की सबसे बड़ी उम्मीद नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में 89.45 के सीजन के बेस्ट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ सिल्वर मेडल जीता जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम को स्वर्ण पदक मिला।

नीरज ने फेंका 89.45 मी. दूर भाला

नीरज ने फेंका 89.45 मी. दूर भाला

26 साल के नीरज का दूसरा थ्रो ही उनका एकमात्र वैध थ्रो रहा, जिसमें उन्होंने 89.45 मीटर फेंका जो इस सत्र का उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो था, इसके अलावा उनके पांचों प्रयास फाउल रहे, उन्होंने तोक्यो में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ पीला तमगा जीता था।

ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ नदीम ने रचा इतिहास×

ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ नदीम ने रचा इतिहास

नदीम ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए दूसरा थ्रो ही 92.97 मीटर का लगाया, उन्होंने छठा और आखिरी थ्रो 91.79 मीटर का लगाया।

पाकिस्तान के तीसरे मेडलिस्ट

पाकिस्तान के तीसरे मेडलिस्ट

पाकिस्तान का 1992 बार्सिलोना ओलंपिक के बाद यह पहला ओलंपिक पदक है, इससे पहले 10 मुकाबलों में नीरज ने हमेशा नदीम को हराया था।

Exit mobile version