Site icon अग्नि आलोक

देश की उन्नति में सहयोग करना हर नागरिक का धर्म   -महामण्डलेश्वर

Share

इन्दौर। देश की अखण्डता और अक्षुण्णता बनाये रखकर उसकी उन्नति में सहयोग करना प्रत्येक देशवासी का धर्म है। हमारा स्वार्थ, हमारी सुविधायें, हमारा वर्ग-धर्म, हमारी समस्यायें सब बाद में हैं, हमारा देश और उसकी अखण्डता बनाये रखना हम सब देशवासियों का प्रथम धर्म है, प्रथम कर्तव्य है। ये विचार पं. कृपाशंकर शुक्ला चौराहा जिंसी इन्दौर में गणतंत्रता दिवस झण्डावंदन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए महामण्डलेश्वर स्वामी राधे बाबा ने व्यक्त किये।

मुख्य बक्ता के रूप में बोलते हुए नगर काजी डॉ. इसरत अली ने कहा कि 26 जनवरी और 15 अगस्त ये दो ही तो हमारे मुख्य पर्व हैं, जब हम सब अपनी व्यक्तिगत व पार्टी स्तर से ऊपर उठकर स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं। डॉ. महेन्द्र कुमार जैन ‘मनुज’ ने कहा- सर्व धर्म समभाव के कारण, आदर्श और सबसे बड़े लोकतंत्र के कारण ही ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दोसताँ हमारा’ है। हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों को विस्मृत नहीं करना चाहिए। हम केवल कहते नहीं हैं, इस मंच पर देखा जा सकता है, बीच में मुख्य अतिथि महामण्डलेश्वर हैं तो उन्हीं के बगल में मुख्य वक्ता नगर काजी महोदय बैठे हैं। हम अनवरत इस तरह की मिशाल पेश करते आ रहे हैं, और अनेक वर्षों से यहाँ पंडित कृपाशंकर शुक्ला जी के मार्गदर्शन में जवाहर नवयुवक मण्डल 26 जनवरी और 15 अगस्त को झण्डावन्दन का आयोजन करता आ रहा है। नेत्री श्रीमती नीलम श्रीवास्तव ने कहा कि जनता तो से राष्ट्रीय पर्व उत्साह के साथ मानती ही है, सरकारों को भी जन समस्याओं की ओर ध्यान देना चाहिए। संयोग से श्रीमती नीलम श्रीवास्तव का आज जन्मदिन था, इस हेतु विधायक संजय शुक्ला ने उपस्थित अतिथियों के साथ मिलकर उन्हों शुभकामनायें देते हुए प्रशस्तिपत्र भेंट किया।
गणतंत्रता दिवस की 73 वीं वर्षगांठ पर आयेाजित इस कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्तित्व सम्मिलित हुए, जिनमें महेश शर्मा, मोहन यादव, कमलाकर साइ्रस क्लव के अध्यक्ष राजेश यादव, जैन विभव के सम्पादक अनुभव जैन, क्षत्रपति शिवाजी बैंक के अध्यक्ष गायकवाड़, समाजसेवी श्याम भावसार, समाजसेवी बवन कदम आदि प्रमुख हैं। बवन कदम ने कार्यक्रम का संचालन किया। अंत में बच्चों को मिष्ठान्न वितरित किया गया।

-डॉ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’
22/2, रामगंज, जिंसी, इन्दौर

Exit mobile version