Site icon अग्नि आलोक

वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की फोटो पर जयराम का तंज

Share

नई दिल्ली
वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता जयराम रमेश की बात पर अब केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पलटवार किया है। जितेंद्र सिंह ने ट्वीट करके लिखा कि देश के लगभग सभी हॉस्पिटल छोटे या बड़े सबके नाम की शुरुआत नेहरू, इंदिरा और राजीव गांधी के नाम से ही है।

जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत के अधिकांश कस्बों और शहरों में, न केवल टीकाकरण केंद्र बल्कि हर बीमारी का इलाज, बड़े या छोटे, नेहरू, इंदिरा या राजीव गांधी के नाम पर वाले अस्पतालों में हो रहा है।

जयराम रमेश ने कल ट्वीट करते हुए लिखा था कि ब्रिटेन में पढ़ाई कर रहे मेरे छोटे बेटे ने वैक्सीन की पहली डोज ली। जो सर्टिफिकेट मिला उसमें कहीं कोई बोरिस जॉनसन की तस्वीर उस पर नहीं थी जैसा हमारे देश में हो रहा है। जयराम रमेश ने इसके जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा।

वहीं जयराम रमेश के इस ट्वीट पर लोग तरह- तरह के कमेंट कर रहे हैं और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जिक्र भी कर रहे हैं। बंगाल के अजय गुप्ता ने लिखा है कि वेम्बली स्टेडियम लंदन, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली, हीथ्रो एयरपोर्ट लंदन, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट दिल्ली, गेटविक एयरपोर्ट लंदन, राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैदराबाद।

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि मेरी बेटी जो 12 साल की है वो मुझसे पूछती है कि क्यों हमारे देश के अधिकांश एयरपोर्ट और सड़कों का नाम इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के नाम पर है। जयराम जी इसका जवाब शायद आप दे पाएं।

Exit mobile version