अग्नि आलोक

जामिया एलुमनी मीट संपन्न

Share

दिल्ली : जामिया एलुमनाई एसोसिएशन लखनऊ की ओर से बीते रविवार डायमंड पैलेस होटल में एलुमनी मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में देश और विदेश में बसे जाामिया से पास आउट छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर इंटीग्रल यूनिवर्सिर्टी लखनऊ के वाइस चांसलर वसीम अख्तर ने शिरकत की और विशिष्ट अतिथियों में मेंबर ऑफ पार्लियामेंट जावेद अली खां, अमरोहा सांसद दानिश अली, यूपी के पूर्व मंत्री व विधायक कमाल अख्तर, पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, वरिष्ठ समाजवादी नेता अमीक जमाई व शारिक के अलावा युवा नेता व पूर्व छात्र जावेद उल्लाह मौजूद थे। 


समारोह को संबोधित करते हुए इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ के वाइस चांसलर वसीम अख्तर ने कहा कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया शिक्षा और संस्कृति की पहचान है. आज जामिया की वजह से ही हम सब यहां मौजूद हैं. इस अवसर पर युवा नेता जावेद उल्लाह ने जामिया एलुमनाई एसोसिएशन संभल की ओर से नुमाइंदगी करते हुए कहा कि जामिया के छात्र आज देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपना परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने ने इस बात पर ज़ोर दिया कि इस तरह के प्रोग्राम का आयोजन देश के हर हिस्से में होना चाहिए। इससे न सिर्फ नए छात्रों को पुराने छात्रों से मिलने का अवसर मिलता है बल्कि उनकी हौसलाअफज़ाई भी होती है। इस अवसर पर सभी एलुमनाई ने अपने वर्तमान ओहदों को भूलकर जामिया में बिताई अपनी पुरानी यादों को ताज़ा किया।

Exit mobile version