Site icon अग्नि आलोक

 कैलाश विजयवर्गीय का बयान:कांग्रेस सिर्फ रोजा इफ्तार वाली पार्टी, हमारी नकल कांग्रेस के नेता कर रहे हैं

Share

इंदौर

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का एक बयान सामने आया है। शुक्रवार शाम इंदौर की दो नंबर विधानसभा में लाडली बहन योजना के सम्मान पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान विजयवर्गीय ने कांग्रेस को रोजा इफ्तार वाली पार्टी बताया है। उनका कहना है कि सनातनी संतों की कथाएं कराने की परिपाटी भाजपा, खासतौर पर इंदौर के नेताओं ने शुरू की है। विजयवर्गीय का कहना है कि अब कांग्रेस नेता उनकी नकल करते हुए कथा कराने में जुटे हैं। 

पहले सिर्फ रोजा इफ्तार ही कराते थे कांग्रेस नेता

विजयवर्गीय ने कहा, कांग्रेस के नेता पहले सिर्फ रोजा इफ्तार ही कराते थे। ये सिर्फ मुसलमानों के रोजे खुलवाने का काम करते थे। हमने इंदौर में ऐसे संस्कार डाले कि अब हमारी नकल कांग्रेस के नेता कर रहे हैं। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला और पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल भी कथा करवाने में जुटे हैं। आज हमें गर्व है कि हमने इंदौर में ऐसे संस्कार डाले कि हमारी नकल सब कर रहे हैं। कांग्रेस के नेता भी कर रहे हैं। संजय शुक्ला इधर कर रहे हैं, सत्यनारायण पटेल उधर कथा कर रहे हैं। छुटभैये नेता भजन संध्या करवा रहे हैं। कांग्रेस का कोई नेता पहले यह नहीं करता था। ये जो धर्म की गंगा इंदौर शहर में बह रही है। ये बहाने का काम आपके नंदा नगर से प्रारंभ हुआ है।”

दो नंबर विधानसभा में लाडली बहन योजना के सम्मान पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान मंच से संबोधित करते कैलाश विजयवर्गीय।

हमने शुरू की कथा की परंपरा…

दरअसल, विधानसभा नंबर 2 के वार्ड 25 एवं 25 में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए थे। इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “नंदा नगर से गीताभवन प्रवचन सुनने जाते थे। घर वाले कहते थे प्रवचन सुनकर आओ और क्या बोला बैरागीजी महाराज ने बताओ। इसलिए ध्यान से प्रवचन सुनना पड़ता था। फिर घर जाकर बताते थे कि आज बैरागीजी ने क्या बोला। बचपन से ही ये संस्कार थे। डोंगरे महाराजजी की कथना सुनने अन्नपूर्णा में गए। रमेशजी भी साथ थे। वहां कहा गया कि आगे वो ही लोग बैठेंगे जो पैसे देंगे। हम लोगों को पीछे बैठा दिया गया। तब सोचा था कि अगर भगवान ने मौका दिया तो अपन ही बड़ी कथा करवाएंगे।

मंच पर दो नंबर से भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के साथ बैठे विजयवर्गीय।

इस शहर के अंदर किसी नेता ने बड़ी कथा करवाई तो वो हमने की। कोई नेता कथा ही नहीं करता था। लोग करते ही नहीं थे। मंच पर ही नहीं जाते थे कभी। इंदौर शहर में बड़ी कथा करवाना, बड़ी भजन संध्या करवाना। बच्चों में संस्कार डालना। ये सब परंपरा हमने कायम की। बड़े-बड़े संतों को बुलाया। आजकल हमारी देखा देखी में कांग्रेसी भी करने लग गए। पहले कांग्रेस के लोग कथा नहीं करते थे। पहले कांग्रेस के लोग एक ही त्योहार मनाते थे, रोजा इफ्तार। मुसलमानों के जब रोजे आते थे, उन्हें खुलवाने का काम कांग्रेसी करते थे। कोई धार्मिक आयोजन नहीं करते थे।

लाडली बहन योजना के सम्मान पत्र वितरित करते विधायक रमेश मेंदोला।

बता दें कि कांग्रेस नेता भी बीते कुछ सालों से धार्मिक आयोजन लगातार करवा रहे हैं। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला विधानसभा क्रमांक 1 में अब तक कई बड़े धार्मिक आयोजन करवा चुके हैं। कांग्रेस विधायक विशाल पटेल देपालपुर में कथा, भागवत करवा चुके हैं। एक बड़ा यज्ञ भी वे करवा रहे हैं। इसी तरह कांग्रेस नेता सत्यनारायण पटेल 5 नंबर विधानसभा में भजन संध्या, नानी बाई रो मायरो सहित अन्य धार्मिक आयोजन करवा चुके हैं।

‘विभाजन के बाद बचा हुआ भारत हिंदू राष्ट्र ही है’:इंदौर में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान…

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिस वजह से भारत का विभाजन हुआ और पाकिस्तान एक अलग देश बनाया गया, ऐसे में बचा हुआ भारत तो हिंदू राष्ट्र ही है। उन्होंने युवाओं को नशे से बचाने को लेकर कहा, हम मंदिरों में हनुमान चालीसा क्लब बनवाएंगे। नशा मुक्ति के लिए सकारात्मक पहल करना होगी। विरोध करने की जगह नशे से बड़ी एनर्जी युवाओं को देना होगी।

कैलाश विजयवर्गीय मंगलवार को इंदौर के कार्यक्रम में शामिल हुए। हाल ही में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री समेत कई संत, हिंदू संगठन और भाजपा नेता भी हिंदू राष्ट्र बनाए जाने की मांग कर चुके हैं। अब कैलाश विजयवर्गीय ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बयान दिया है। उन्होंने पंजाब में खालिस्तान मुद्दे को लेकर चल रहे बवाल पर कहा कि पंजाब को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार चिंता से काम कर रही है। अच्छे परिणाम ही आएंगे।

‘मप्र में भाजपा को सिर्फ भाजपा हरा सकती है…’:विजयवर्गीय बोले- कांग्रेस में हमें हराने का दम नहीं; हममें कुछ कमियां, उन्हें ठीक कर रहे है

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय।

मध्यप्रदेश में पूर्व मंत्री दीपक जोशी, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन और पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत के बगावती तेवर से प्रदेश भाजपा में सियासत गरमा गई है। इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया है कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही हरा सकती है। यदि हमने संगठन की गलतियां ठीक नहीं कीं तो भाजपा ही भाजपा को हरा देगी।

दरअसल, विजयवर्गीय गुरुवार को एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि आज की तारीख में मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी। कांग्रेस में दम नहीं कि वह भाजपा को हरा सके। यह बात सही है कि हम में कुछ कमियां हैं, हम उनको ठीक कर रहे हैं।

Exit mobile version