उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कांग्रेस ने सोमवार को 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इसमें पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत अन्य नेताओं को शामिल किया है। लेकिन भाजपा की ही तरह मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं को भी यूपी में स्टार प्रचारक की लिस्ट से बाहर रखा है। यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के नाम गायब हैं। चर्चा इसलिए छिड़ी है क्योंकि कुछ नहीं होते हुए भी राजस्थान के पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट को स्टार प्रचारक की सूची में शामिल किया है।
कांग्रेस से पहले भारतीय जनता पार्टी भी 19 जनवरी को उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर चुकी है। बीजेपी ने भी मध्यप्रदेश भाजपा के नेताओं को अपनी लिस्ट में शामिल नहीं किया है। इसमें केंद्रीय मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत दिग्गज नेताओं के नाम गायब हैं। जबकि मध्यप्रदेश से लगे उत्तर प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में एमपी के नेता बड़ी भूमिका अदा कर सकते थे। लेकिन दोनों पार्टियों के हाईकमान को मध्यप्रदेश में ऐसा कोई नेता नहीं मिला है जो उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को रिझा सकें।
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में यह नाम भी शामिल
यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, भूपिंदर सिंह हुड्डा, सलमान खुर्शीद, राज बब्बर, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, आरपीएन सिंह, प्रदीप जैन आदित्य का भी नाम है। इसके अलावा पार्टी ने आचार्य प्रमोद कृष्णम, दीपेंदर सिंह हुड्डा, वर्षा गायकवाड़, हार्दिक पटेल, फुलो देवी नेताम, सुप्रिया श्रीनेत, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार, धीरज गुज्जर, रोहित चौधरी और तौकीर आलम को भी यूपी में कैंपेन करने के लिए लिस्ट में शामिल किया है।
यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट।
यह हैं बीजेपी के स्टार प्रचारक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राधा मोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति, मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, सांसद संजीव बालियान, सांसद हेमा मालिनी, सांसद राजवीर सिंह, सांसद कांता कर्दम, मंत्री अशोक कटारिया, जसवंत सैनी, सुरेंद्र नागर, रजनीकांत माहेश्वरी, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र कश्यप, जेपीएस राठौर, भोला सिंह खटीक।
यूपी चुनाव के लिए 19 जनवरी काे जारी बीजेपी के प्रचारकों लिस्ट।