Site icon अग्नि आलोक

कमलनाथ ने कहा-‘ये बजट नहीं है, सिर्फ एक झुनझुना है

Share

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज भारत की संसद में देश का अंतिरम बजट पेश कर दिया है। बजट को लेकर भारतीय जनता पार्टी जहां एक तरफ इसे जनकल्याणकारी बता रही है तो वहीं कांग्रेस इसे लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथ ले रही है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। कमलनाथ ने कहा है कि ‘ये बजट नहीं है, सिर्फ एक झुनझुना है।’

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि ‘बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर। पंछी को छाया नहीं फल लागे अति दूर। मोदी सरकार के आज पेश किए गए अंतरिम बजट की स्थिति कुछ ऐसी ही है। हमें आशा थी कि चुनाव से पहले के इस बजट में वित्त मंत्री बताएंगी कि, प्रधानमंत्री ने जो हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था उस हिसाब से 20 करोड़ रोजगार देने का टारगेट कहीं पहुंचा भी या नहीं ?’

कमलनाथ ने ‘एक्स’ पर लिखा

बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर।
पंछी को छाया नहीं फल लागे अति दूर।।

मोदी सरकार के आज पेश किए गए अंतरिम बजट की स्थिति कुछ ऐसी ही है। हमें आशा थी कि चुनाव से पूर्व के इस बजट में वित्त मंत्री बताएंगी कि प्रधानमंत्री ने जो हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था उस हिसाब से…— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 1, 2024

कमलनाथ ने आगे लिखा कि ‘मध्यमवर्ग को आशा थी कि सरकार इनकम टैक्स स्लैब में कोई छूट देगी, लेकिन एक बार फिर से अपना जन विरोधी चेहरा सामने लाते हुए मोदी सरकार ने आयकर में कोई छूट नहीं दी। मोदी सरकार ने वादा किया था कि 2022 में किसानों की आमदनी दोगुनी कर दी जाएगी, लेकिन आज 2024 के बजट में भी किसानों के पक्ष में एक ढंग की बात सरकार नहीं बोल सकी। बजट में युवाओं, महिलाओं, बेरोजगारों, किसानों और जवानों के लिए कुछ भी नहीं है। सरकार ने देश के आर्थिक विकास का कोई खाका पेश नहीं किया है और जो बातें कही हैं, वो 15 और 20 साल दूर की बातें हैं। ये बजट नहीं है, सिर्फ एक झुनझुना है।’

Exit mobile version