Site icon अग्नि आलोक

कमलनाथ समर्थक गोलू अग्निहोत्री इंदौर शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष

Share

मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। इंदौर में कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है। गुरुवार को मप्र कांग्रेस कमेटी ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। वहीं कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त होने पर गोलू अग्निहोत्री ने कहना है पार्टी ने मुझे बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। पार्टी का काम पूरी ईमानदारी से करूंगा।

कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त हुए गोलू अग्निहोत्री को कमलनाथ का खास समर्थक बताया जाता है। बताया जा रहा है कि 6 जुलाई को मप्र कांग्रेस ने शहर कांग्रेस की कुर्सी की कमान सुरजीत सिंह चढ्‌ढा के हाथ में दी थी। चढ्‌ढा के साथ ही इंदौर में तीन से चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त करने की बात कहीं जा रही थी। लेकिन सूत्रों का कहना है कि कमलनाथ के समर्थक सिंगल कार्यवाहक अध्यक्ष पर अड़े हुए थे। जिस कारण कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त करने में 2 माह से ज्यादा का समय बीत गया। इंदौर शहर कार्यवाहक अध्यक्ष बनने के लिए 5 से ज्यादा नाम कांग्रेस आलाकमान के पास पहुंचे थे।

गोलू और अमन का लेटर प्रदेश कांग्रेस ने किया जारी।

अमन बजाज और कामले बने प्रदेश महामंत्री

प्रदेश कांग्रेस महासचिव अफसर पटेल, सचिव राजेश चौकसे और गिरधर नागर ने बताया कि इंदौर यूवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व इंदौर 5 से टिकट की दावेदारी कर रहे अमन बजाज का प्रदेश महामंत्री बनाया गया है। बताया जा रहा है कि यूथ कांग्रेस का संगठन अमन के टिकट के लिए लॉबिंग कर रहा था, जिसके बाद आलाकमान ने बजाज को महामंत्री पद पर नियुक्ति देकर एडजस्ट किया है। वहीं राऊ विधानसभा से आने वाले कांग्रेस नेता डॉ. संजय कामले को भी प्रदेश महामंत्री बनाया गया है। कामले मंडलम सेक्टर के क्रियान्वयन का काम लंबे समय से देख रहे है।

Exit mobile version