पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए कहा कि एसपी सत्तारूढ़ पार्टी के दबाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज ना करें. सत्तारूढ़ दल के दबाव में गैर कानूनी तरीके से कार्रवाई करने वाले अधीक्षकों के खिलाफ कोर्ट जाने की चेतावनी दी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करने और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया. उन्होंने पत्र में कहा पार्टी के सक्रिय और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को जानबूझकर सत्तारूढ़ पार्टी के इशारे पर चिन्हित किया जा रहा है.
भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की एक चिट्ठी ने प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी और राजनीति में अच्छी खासी हलचल सी मचा दी है. चिट्ठी का मजमून ये है कि इसमें सीधे सीधे पुलिस अधिकारियों को देख लेने की चेतावनी दी गयी है. पत्र सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को लिखा गया है. इसमें कमलनाथ ने साफ साफ शब्दों में चेताया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमें न लादें.
कमलनाथ ने हाल ही में पूरे प्रदेश के हर जिले के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले दर्ज नहीं करने की हिदायत दी है. उनके इस पत्र पर कांग्रेस ने सरकार बनने पर ऐसे अफसरों को देख लेने की चेतावनी दे डाली है.
कमलनाथ की चेतावनी
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए कहा कि एसपी सत्तारूढ़ पार्टी के दबाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज ना करें. सत्तारूढ़ दल के दबाव में गैर कानूनी तरीके से कार्रवाई करने वाले अधीक्षकों के खिलाफ कोर्ट जाने की चेतावनी दी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करने और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया. उन्होंने पत्र में कहा पार्टी के सक्रिय और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को जानबूझकर सत्तारूढ़ पार्टी के इशारे पर चिन्हित किया जा रहा है.
2023 के बाद हिसाब देना होगा
पुलिस अधीक्षकों को लिखे पत्र पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कमलनाथ जी ने पत्र लिखकर ठीक कहा है. कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता, एमएलए के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. जब 2023 में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो आपको इसका हिसाब देना पड़ेगा.
बीजेपी ने साधा निशाना…
कमलनाथ के पत्र पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कमलनाथ ने हमेशा दादागिरी की राजनीति की. उन्होंने सवाल किया कि क्या केंद्र और राज्य में कांग्रेस की सरकार के दौरान पुलिस का दुरुपयोग किया गया ? कमलनाथ की कुंठा और भय को प्रकट करता यह पत्र है. कांग्रेस के नेता और विधायक पार्टी छोड़ रहे हैं. कमलनाथ का यह पत्र उस प्रक्रिया को रोकने के लिए प्रेशर पॉलिटिक्स की ओर इंगित करता है.