अग्नि आलोक

कमला हैरिस नेइस्राइल और हमास के बीच युद्ध और फलस्तीनियों की मौत पर जताई चिंता

Share

इस्राइल और हमास के बीच युद्धविराम के बाद फिर से युद्ध शुरू हो गया है। युद्ध में अब तक 15 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। एक बार फिर युद्ध शुरू होने के कारण अमेरिका ने चिंता जाहिर की है। अमेरिका का कहना है कि युद्ध में बहुत सारे फलस्तीनी लोगों की मौत हो चुकी है।

अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों का सम्मान किया जाना चाहिए
अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस शनिवार को दुबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने युद्ध के मुद्दे पर गहराई से बात की। उन्होंने कहा कि इस्राइल अपनी रक्षा कैसे करता है, यह मायने रखता है। संयुक्त राज्य अमेरिका का रुख स्पष्ट है। हमारा मानना है कि अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों का सम्मान किया जाना चाहिए। निर्दोष फलस्तीनी लोग मारे जा रहे हैं। नागरिकों की पीड़ा का स्तर और गाजा से आने वाली तस्वीरें विनाशकारी हैं। यह दिल तोड़ने वाला है। हमारा मानना है कि इस्राइल को निर्दोष लोगों की रक्षा के लिए और अधिक प्रयास करना चाहिए। 

गाजा और फलस्तीनी लोगों के लिए पांच सिद्धांत
हैरिस ने आगे कहा कि मैं और राष्ट्रपति जो बाइडन पहले से ही अपनी सुरक्षा टीम के साथ चर्चा कर रहे हैं। हम गाजा और वेस्टबैंक के लिए भविष्य का रास्ता तलाश रहे हैं कि आगे क्या होगा। वर्तमान में गाजा और फलस्तीनी लोगों के लिए पांच सिद्धांत हैं, जिनसे उनकी रक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। सिद्धांत निम्नलिखित हैं…

  1. फिलिस्तीनी लोगों का कोई जबरन विस्थापन न हो।
  2. गाजा पर कोई भी दोबारा कब्जा न करे। 
  3. इलाकों की घेराबंदी या नाकाबंदी न हो।
  4. क्षेत्र में किसी चीज की कमी न हो। 
  5. आतंकवाद के मंच के रूप में गाजा का उपयोग नहीं किया जाए।

हमास गाजा को नियंत्रित न करे और इस्राइल सुरक्षित रहे
अमेरिकी उप राष्ट्रपति ने मीडिया को बताया कि मैंने दुबई में कई नेताओं के साथ बात की है, जिसमें पीए की शासन संरचना को पुनर्जीवित करना, गाजा में बुनियादी ढांचे का निर्माण और फलस्तीनी प्रधिकरण की सुरक्षा सेवाओं को मजबूत करना शामिल है। जब यह संघर्ष समाप्त हो, तब हमें सुनिश्चित करना होगा कि हमास गाजा को नियंत्रित न करे। इस्राइल सुरक्षित रहे। हमें गाजा को समृद्ध करने के लिए काम करना चाहिए। 

कतर से इस्राइल ने बुला लिए अधिकारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस्राइली प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि हमास के साथ उनकी बातचीत गतिरोध पर पहुंचने के बाद कतर से अपनी वार्ताकारों की टीम को वापस बुला लिया गया है। इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निर्देशों के बाद मोसाद निदेशक डेविड बार्निया ने दोहा से अपनी टीम को इस्राइल लौटने का निर्देश दिया। पीएमओ ने एक बयान में बताया कि आतंकी संगठन हमास ने समझौते के अपने हिस्से को कायम नहीं रखा।

हमास के पूर्ण विनाश में एक दशक का युद्ध लगेगा: फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रॉन
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि हमास का पूर्ण विनाश करने में करीब 10 साल लग जाएंगे। इस्राइल को युद्ध में अपने अंतिम लक्ष्य को परिभाषित करने की आवश्यकता है। यह वह समय है, जब इस्राइली अधिकारियों को अपना अंतिम लक्ष्य सटीक तरह से बताएं, जिसके लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं। हमास के साथ युद्ध तो 10 साल तक चलेगा। मैक्रों ने कहा कि स्थायी युद्धविराम की आवश्यकता है।

Exit mobile version