Site icon अग्नि आलोक

कर्नाटक भाजपा MLA का बेटा 40 लाख की रिश्वत लेते पकड़ाया , दफ्तर से मिला 1.7 करोड़ कैश

Share

बेंगलुरु । कर्नाटक लोकायुक्त के एंटी करप्शन विंग ने गुरुवार को भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। विधायक के बेटे प्रशांत मदल को लोकायुक्त अधिकारियों ने उसके कार्यालय से रिश्वत लेते हुए पकड़ा। लोकायुक्त को रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। आधिकारिक सूत्र के मुताबिक, प्रशांत मदल के कार्यालय से 1.7 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी मिली है। बता दें, मदल विरुपक्षप्पा कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड के अध्यक्ष हैं।

बीमा निगम के अधिकारी को भी पकड़ा था रिश्वत लेते हुए
इसी तरह की एक घटना में लोकायुक्त की एक टीम ने 24 फरवरी को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम में तैनात एक क्लर्क को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। आरोपी क्लर्क की पहचान शुभम गुप्ता के रूप में हुई। वह एमपीईबी (मध्य प्रदेश बिजली बोर्ड) में तैनात एक महिला संविदा कर्मचारी से उसके मातृत्व अवकाश का पैसा वापस लेने के एवज में 5,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था।

लोकायुक्त पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) राघवेंद्र ऋषिश्वर ने कहा, एक महिला की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। एमपीईबी में एक संविदा कर्मचारी के रूप में काम करते हुए उसका नाम उद्धृत न किया जाए, उसने 20 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई। उसने कहा कि मातृत्व अवकाश की राशि जो उसके बैंक खाते से काट लिया जाता है।

Exit mobile version