नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी आज भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता से पूछताछ करेंगे। दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 लागू करने में हुए भ्रष्टाचार को लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी। कविता उन नेताओं और कारोबारियों में शामिल हैं जिनका नाम इस घोटाले से जुड़ा है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इसी केस में सलाखों के पीछे हैं। के. कविता तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी हैं। कविता से बुधवार को ही पूछताछ होनी थी। लेकिन, उन्होंने कुछ समय मांगा था। कविता ने फिर खुद ही बताया था कि वह 11 मार्च को ईडी के सामने पेश होंगी। कविता बुधवार देर शाम राष्ट्रीय राजधानी पहुंची थीं। ईडी की पूछताछ से एक दिन पहले यानी शुक्रवार को कविता ने महिला आरक्षण बिल पास कराने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर अनशन किया। इस मुद्दे पर उन्हें 18 विपक्षी दलों का समर्थन मिला। कविता को हैदराबाद के कारोबारी रामचंद्र पिल्लई के सामने बैठाकर पूछताछ कराई जाएगी। पिल्लई को ईडी ने सोमवार को गिरफ्तार किया था।
पिल्लई ईडी की हिरासत में है। पिल्लई ने बताया है कि वह कविता और अन्य से जुड़े शराब गिरोह ‘साउथ ग्रुप’ का प्रतिनिधित्व करता है। ईडी के अधिकारी कविता को पिल्लई के साथ आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेंगे। इस दौरान धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत बयान दर्ज किए जाएंगे। ईडी के पास पिल्लई की हिरासत 12 मार्च तक है। 13 मार्च को उसे फिर से दिल्ली की अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। ‘साउथ ग्रुप’ में शरत रेड्डी (अरविंदो फार्मा के प्रमोटर), मगुंता श्रीनिवासलु रेड्डी (YSR कांग्रेस सांसद और ओंगोल से लोकसभा सदस्य), कविता और अन्य शामिल हैं। बीआरएस नेता कविता से इससे पहले मामले में सीबीआई ने भी पूछताछ की थी।
आरोप है कि शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से 2021-22 के लिए लाई गई आबकारी नीति में गुटबंदी को बढ़ावा दिया गया। इसमें कुछ शराब कारोबारियों का पक्ष लिया गया। इन्होंने इसके लिए रिश्वत दी थी। हालांकि, आम आदमी पार्टी (AAP) ने इन आरोपों को खारिज किया है। ईडी ने दावा किया है कि पिल्लई कविता के हितों का प्रतिनिधित्व करता था।
कौन है अरुण रामचंद्र पिल्लई?
ईडी ने दावा किया है कि रामचंद्र पिल्लई कविता और अन्य से जुड़े शराब कार्टल ‘साउथ ग्रुप’ का रीप्रेजेंटेशन करता है। पिछले साल सितंबर से अब तक ईडी ने रामचंद्र पिल्लई से कम से कम 11 बार पूछताछ की है। दिल्ली लिकर स्कैम के प्रमुख व्यक्तियों में से वह एक है। इसमें भारी रिश्वत का भुगतान और साउथ ग्रुप के सबसे बड़े कार्टल का गठन शामिल है। घोटाले में 100 करोड़ रुपये चैनलाइज करने का आरोप है। पिल्लई को कविता का फ्रंटमैन माना जाता है। ईडी का दावा है कि पिल्लई ने न केवल कविता का प्रतिनिधित्व किया, बल्कि उनके इशारे पर काम भी किया।