नामांतरण के मामले में इंदौर के पटवारी तहसीलदार की हालत किसी से छुपी नहीं है नामांतरण ,बटांकन के नाम पर लाखो रुपये वसूले जा रहे है ! ख़ुडेल की तहसीलदार का कमाल देखिये रजिस्ट्री के बाद नामांतरण पर आपत्ति आई तो तहसीलदार ने नोटिस जारी किया दो बार आपत्ति कर्ता के नहीं आने पर भी तहसीलदार याचना दीक्षित नामांतरण नहीं कर रही ! इस मामले में तहसीलदार के बाबू नरेंद्र नरवरिया की भूमिका पर सवालिया निशान खड़े हो रहे 30/12 /24 की सुनवाई के बाद कोई सुनवाई नहीं हुई न नोटिस जारी हुवा ?विभाग के राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा ने खुडेल तहसील का शुभारंभ किया था जब मंत्री के हाथ की उद्घाटित तहसील के यह हाल है तो मध्यप्रदेश के क्या हाल होंगे करण सिंह भी भ्रष्टाचार के मामले में महाभ्रष्ट शिवराज सिंह चौहान की उड़ाई पतंग है