10 साल से फिल्मों से दूर रेखा का जानिए सोर्स ऑफ इनकम
Editor
Share
रेखा 10 साल से फिल्मों से दूर हैं और कोई फिल्म नहीं की है। सोशल मीडिया पर लोग यह जानने की कोशिश में हैं कि आखिर रेखा गुजारे के लिए क्या करती हैं। उनकी कमाई कहां से होती है। यहां आपको सब बता रहे हैं।
10 साल से फिल्मों से दूर रेखा कैसे करती हैं गुजारा और कहां से करती हैं कमाई? जानिए उनका सोर्स ऑफ इनकमबॉलीवुड की सदाबाहर हीरोइनों में शुमार रेखा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। बचपन में बहुत मुश्किलों का सामना करने वालीं रेखा को बेहद कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने पड़े थे। वह कभी हीरोइन नहीं बनना चाहती थीं, पर हालातों और मजबूरी ने उन्हें एक्टिंग में आने को मजबूर किया। रेखा फिल्मों में आईं और फिल्मी पर्दे के साथ-साथ लाखों लोगों के दिलों पर राज किया। आज भी रेखा के लाखों कद्रदान हैं। 69 की उम्र में वह खूबसूरती के मामले में आज की हीरोइनों को भी मात देती हैं। रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है, पर वह रेखा बनकर मशहूर हुईं। एक साल की उम्र में उन्होंने तेलुगू फिल्म Inti Guttu में काम किया। रेखा ने अपने करियर में 180 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया और एक नेशनल अवॉर्ड और पद्मश्री सम्मान समेत कई और अवॉर्ड जीते। रेखा अब पिछले 10 साल से दूर हैं, पर जब भी पब्लिकली नजर आती हैं, तो छा जाती हैं। लोग जानना चाहते हैं कि एक्ट्रेस इतने साल से एक्टिंग से दूर हैं, तो कमाई कहां से होती है? वह कैसे गुजारा करती हैं? गूगल से लेकर कोरा तक पर लोगों के सवाल हैं कि रेखा इतना शानदार लाइफस्टाइल कैसे मेनटेन रख पाती हैं? तो आइए,
मुंबई से साउथ तक कई प्रॉपर्टी, लाखों का किराया आता हैरेखा की मुंबई से लेकर साउथ इंडिया तक कई सारी प्रॉपर्टीज हैं। इनमें से कुछ को उन्होंने किराए पर दिया हुआ है। इनसे महीने में लाखों का किराया आता है।
रेखा का 100 करोड़ का बंगलारेखा मुंबई के बैंडस्टैंड इलाके में रहती हैं। पास में ही एक तरफ शाहरुख खान का बंगला ‘मन्नत’ है और दूसरी ओर सलमान का गैलेक्सी अपार्टमेंट। रेखा के बंगले की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है, और इसका नाम ‘बसेरा’ है।
बिलबोर्ड्स पर दिखने के इतने लाख रुपयेरेखा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई कर लेती हैं। वह बीच-बीच में कुछ टीवी सीरियलों के प्रमोशन और विज्ञापन करती हैं, जिसके लिए मोटी फीस मिलती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिलबोर्ड्स पर उनकी तस्वीर इस्तेमाल होती है, तो इसके लिए रेखा को 10-20 लाख रुपये मिलते हैं।
रेखा की FD और बैंक में सेविंग’मसाला डॉट कॉम’ के मुताबिक, रेखा ने बताया था कि उनके फिक्स्ड डिपॉजिट्स हैं। वह जब अपने करियर के पीक पर थीं, तो फिजूलखर्जी करने के बजाय कमाई को सेव किया और एफडी में निवेश किया। उन्होंने अपनी ज्यादातर कमाई को बैंक डिपॉजिट्स में लगाया।
गिफ्ट की साड़ियां पहनती हैं, लंबी टीम नहीं और फिजूलखर्ची नहीं करतींरेखा कभी लेटेस्ट डिजाइनर कपड़े नहीं पहनतीं और ना ही कपड़ों पर खर्च करती हैं। बल्कि वह जो एक से बढ़कर एक सिल्क साड़ियों में नजर आती हैं, वो ज्यादातर गिफ्ट में मिली हैं। इनकी कीमत लाखों में है। रेखा अपने साथ स्टाफ की लंबी-चौड़ी टीम भी नहीं रखतीं। इससे वह फिजूलखर्ची से बच जाती हैं और काफी सेविंग हो जाती है। उन्होंने साथ में बस सेक्रेटरी फरजाना और एक ड्राइवर रखा है, जो दशकों से उनके साथ हैं। वहीं, अन्य सितारे अपने साथ पूरी की पूरी टीम लेकर चलते हैं।
सांसद रहने पर हर साल मिलते थे 65 लाख रुपयेरेखा जब सांसद थीं और राज्य सभा की सदस्य थीं, तो उन्हें हर साल 65 लाख रुपये का गुजारा भत्ता और सैलरी मिलती थी। इसके अलावा रेखा किसी प्राइवेट इवेंट या