Site icon अग्नि आलोक

लाडली बहना योजना बनी महिला सशक्तीकरण में वरदान, हाशिये की हर चार में से तीन महिलाओं ने भाजपा को दिया वोट

Share

मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना महिला सशक्तीकरण का पर्याय बन चुकी है। महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन, सेहत, पोषण में सुधार और परिवार में ज्यादा मजबूत स्थिति बना पाने में मदद कर रही है। यह खुलासा भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के आर्थिक विभाग की विशेष शोध रिपोर्ट में हुआ है।

रिपोर्ट के अनुसार, योजना के चलते महिलाएं निर्णय लेने में समर्थ बन रही हैं, जिसका नतीजा विस चुनाव में दिखा। भाजपा ने महिला मतदाताओं के साथ जुड़ाव बनाने में कामयाबी हासिल की। हाशिये पर रहने वाली हर चार में से तीन महिलाओं ने भाजपा को वोट दिया। राज्य की 1.25 करोड़ महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है। राज्य सरकार ने अब तक 2,418 करोड़ रुपयेे लाभार्थियों के खातों में डाले हैं। आने वाले दिनों में यह राशि 1,250 से बढ़ाकर 3,000 प्रति माह कर दी जाएगी।

राज्यों की सीमाओं को लांघ रही योजना
रिपोर्ट के मुताबिक, कम से कम एक फीसदी लाभार्थी दूसरे राज्यों में पैसा खर्च कर रही हैं। यानी वो महिलाएं जो काम के सिलसिले से विभिन्न राज्यों में गई हैं, वहां खर्च कर रही हैं। योजना अब सीमाओं से परे जा रही है। लाडली एम्बेसडर अब बिहार, छग, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, यूपी सहित कई राज्यों में बस गई हैं।

योजना का व्यापक परिणाम दिख रहा

Exit mobile version