Site icon अग्नि आलोक

 लालू यादव ने कर दी भविष्यवाणी :मोदी का खेला खत्म,पांच राज्यों में I.N.D.I.A सरकार 

Share

दिल्ली/पटना: पांच राज्यों (राज्यस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) में विधानसभा चुनाव हुए। तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग है। इसके बाद तीन दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। इससे पहले लालू प्रसाद यादव ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में हम जीत रहे हैं। सभी राज्यों में हमारी जीत पक्की है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खेल खत्म है।

लालू यादव ने कर दी भविष्यवाणी!

लालू यादव अपने दिल्ली वाले आवास से निकल रहे थे, तभी पत्रकारों ने उनसे पूछा कि पांच राज्यों में चुनाव को लेकर क्या लग रहा है, तीन दिसंबर को काउंटिंग है। इसका जवाब देते वक्त लालू यादव काफी कॉन्फिडेंट दिखे। उन्होंने कहा कि जीत रहे हैं हमलोग, सब जगह से अच्छा रिपोर्ट है। मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) का खेला खत्म है।

‘नीतीश कुमार का कोई मुकाबला नहीं’

इसके बाद नीतीश कुमार के विवादित बयानों को लेकर लालू यादव से पत्रकारों ने सवाल किया। उनसे पूछा कि बीजेपी की ओर से कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन खराब हो गया है। पीएम मोदी ने भी चुनाव प्रचार के दौरान इस मसले को उठाया। इसे आप कैसे देखते हैं? इसके बाद लालू यादव ने कहा कि फालतू का बात बोलते हैं ये लोग नीतीश कुमार का कोई मुकाबला है? नीतीश कुमार का कोई मुकाबला नहीं है।

लैंड फॉर जॉब घोटाला केस में सुनवाई टली

लालू यादव फिलहाल दिल्ली में हैं। जमीन के बदले नौकरी घोटाला केस में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई 20 दिसंबर तक के लिए टल गई। लैंड फॉर जॉब घोटाला केस में सीबीआई ने चार्जशीट दायर की थी। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

Exit mobile version