Site icon अग्नि आलोक

कंगना रनोट पर भड़कीं लालू की बेटी:बोलीं- राज्यसभा जाने के लिए सरकार की दलाली कर रही

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

पटना

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के समर्थन में आवाज उठाती रहती हैं। रोहिणी ने इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कंगना के खिलाफ पोस्ट की है।

रोहिणी ने अपनी पोस्ट में कंगना को आंख की अंधी और दिमाग से पैदल कहा है। उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड अभिनेत्री राज्यसभा जाने के लिए सरकार की दलाली कर रही हैं। रोहिणी का ये बयान कंगना के उस बयान के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने गंगा में तैरती लाशों के वीडियो को भारत के बाहर का बताया था।

कंगना को जेल भेजने की मांग की
राजद सुप्रीमो की बेटी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि कंगना दिमाग से पूरी तरह पैदल हो गई है। वो मानवता का गला घोट रही हैं। गंगा में तैरती लाशों को नाइजीरिया की बता रही हैं। ऐसा करके कंगना ‘फकीरा’ की छवि को बचाना चाह रही हैं। वो तो फर्जी झांसी की रानी भी बन जाती हैं। कंगना को तो जेल भेज देना चाहिए।

दरअसल, कंगना ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि गंगा में तैरती लाशें भारत की नहीं है। यह तो नाइजीरिया की है। इससे पहले भी लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी सोशल मीडिया पर सियासी मुद्दों पर लिखती रही हैं। पिता की रिहाई के लिए भी उन्होंने कैंपेन चलाया था। रोहिणी भाई तेजस्वी और तेज प्रताप के विरोधियों पर निशाना साधती रहती हैं।

Exit mobile version