Site icon अग्नि आलोक

लालू की बेटी रोहिणी ने धीरेंद्र शास्त्री से लगाई अर्जी,की बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के कई मंत्री बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विरोध में लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। लालू के बेटे और राज्य के वन-पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने तो बाकायदा ऐलान किया था कि बागेश्वर धाम प्रमुख को अपनी निजी आर्मी DSS के जरिए पटना एयरपोर्ट पर ही रोक देंगे। हालांकि ऐसा कुछ हुआ तो नहीं लिन अब लालू को किडनी देने वाली बेटी रोहिणी आचार्य ने बाबा से एक अर्जी लगाई है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर इस अर्जी में है क्या ?

बागेश्वर के स्वागत में केंद्रीय मंत्री, सासंद एयरपोर्ट पहुंचे

बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर पटना में शनिवार को गजब का उत्साह दिखा था। सुबह एयरपोर्ट पर भाजपाई केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रामकृपाल यादव ने स्वागत किया, जबकि सांसद मनोज तिवारी उनके सारथी बनकर कार से होटल ले गए। एयरपोर्ट से होटल तक तेज प्रताप का संगठन धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ कहीं नजर नहीं आया। तेज प्रताप के आवास पर भी वीरानी थी। शनिवार की शांति के बाद रविवार की सुबह रोहिणी आचार्या का ट्वीट आया। इसमें रोहिणी ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री या बागेश्वर धाम की चर्चा किए बगैर सीधे संबोधित किया- पर्ची वाले बाबा!

रोहिणी ने बिहार के लिए लिखी अर्जी

रोहिणी ने राजनीतिक मांग के जरिए केंद्र की भाजपा सरकार और बाबा की भाजपाई निकटता पर कटाक्ष करते हुए लिखा- “पर्ची वाले बाबा से यहीं हमारी विनती है- बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग हमारी करनी पूर्ति है।”

Exit mobile version