- रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव की तैयारियां अंतिम दौर में
इंदौर। एक और 2 मार्च को होने वाले रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ ही कॉन्क्लेव सम्बन्धित तैयारिया भी शुरू हो गई हैं। इस कॉन्क्लेव में आमंत्रित निवेशकों के लिए मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास केंद्र के पास 10 हजार एकड़ औद्योगिक जमीनों का लैंड बैंक तैयार कर रखा है।
मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास केंद्र इंदौर के अधिकारियों के अनुसार इस बार इंदौर होने वाली इन्वेस्टर समिट का नाम रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव किया गया है। इसमें आमंत्रित निवेशक उद्योगपतियो के लिए राज्य की औद्योगिक विकास नीति और सुविधाओं सम्बन्धित आकर्षक प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इसके अलावा लैंड बैंक से सम्बंधित डिजिटल इन्फर्मेशन साइट को इफेक्टिव और एक्टिव बनाने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है।
लगभग 10 हजार एकड़ औद्योगिक जमीनों को चिन्हित कर उनका इन्फर्मेशन डाटा मतलब सम्पूर्ण जानकारी एमपीआईडीसी के पोर्टल के अलावा एमपीआईडीसी के इंदौर-उज्जैन के पोर्टल पर मौजूद रहेगी। एमपीआईडीसी लैंड बैंक पोर्टल में इन जमीनों की लोकेशन के अलावा यह रेलवे स्टेशन, नेशनल हाईवे और एयरपोर्ट से यह कितनी दूर है, यह सारी जानकारी पोर्टल में शामिल की जा रही है। कॉन्क्लेव में आने वाले उद्योगपति मेहमान अपनी पसंद के अनुसार उज्जैन या इंदौर ही नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश में कहीं भी औद्योगिक जमीन ले सकते हैं। एमपीआईडीसी के पास जमीन की कोई कमी नहीं है। एमपीआईडीसी इंदौर ने इंदौर-उज्जैन सम्भाग के 15 जिलों में ही 10 हजार एकड़ जमीन तैयार कर ली है। इसके अलावा उद्योगपति मेहमानों की सूची बनाने से लेकर उन्हें आमंत्रित करने, उनके ठहरने के साथ ही इंदौर, उज्जैन, ओंकारेश्वर की पर्यटन सम्बन्धित तैयारियां की जा रही हैं।