स्थानीय लोगों की मदद से फंसे यात्रियों को निकालाबस में ट्रक की जोरदार टक्कर के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। यहां स्थानीय लोगों की मदद में बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भेजा गया।
- लुधियाना से बिहार जा रही थी बसबताया जा रहा है कि प्राइवेट डबल-डेकर बस लुधियाना से बिहार जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट में स्थानीय एसपी के हवाले से बताया गया कि बस में कुछ खराबी आ गई थी। इस वजह से बस हाइवे पर ही खड़ी थी। इस दौरान कुछ सवारियां बस से उतर कर नीचे टहल रही थीं जबकि अधिकतर लोग बस के भीतर ही बैठे हुए थे। इतने में एक तेज रफ्तार ट्रक ने आकर टक्कर मार दी। बारिश के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है।
- हाइवे पर खड़ी बस में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्करबाराबंकी में देर रात हुए के सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल है। हरियाणा से बिहार जा रही डबलडेकर बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्थ थी की इसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं , 20 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा राम सनेही घाट क्षेत्र में हुआ। जानकारी के अनुसार हाईवे पर खड़ी बस में तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।