Site icon अग्नि आलोक

ताजा समाचार-बाजारों में उमड़ी भीड़, धनतेरस पर खूब बिका सोना,लालू के सहयोगी को ईडी ने हिरासत में लिया

Share

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी करेगी। घोषणापत्र पार्टी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य इकाई प्रमुख विष्णु दत्त शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में जारी होगा। कांग्रेस ने 17 अक्टूबर को अपना घोषणापत्र जारी किया था। वहीं, सातवें दीपोत्सव के लिए अयोध्या पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। इधर, ICC विश्व कप में शनिवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच सेमीफाइनल में जगह बना चुकी आस्ट्रेलियाई टीम और बांग्लादेश के बीच है। दूसरा डे-नाइट मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होगा। सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान के सामने असंभव चुनौती है।

बाजारों में उमड़ी भीड़, धनतेरस पर खूब बिका सोना

धनतेरस के मौके पर सोने की कीमतों में आई गिरावट के साथ पॉजिटिव सेंटिमेंट्स के कारण सोने की खरीदारी अच्छी रही। जूलर्स का कहना है कि चूंकि इस बार चांदी और सोना खरीदने का मुहूर्त शुक्रवार को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट बजे शुरू होकर 11 नवंबर को दोपहर एक बजकर 57 मिनट पर समाप्त होगा, ऐसे में शनिवार को भी बिक्री देखने को मिलेगी। IBJA Ḥके अनुसार इस साल 45 टन गोल्ड बिक्री का अनुमान है।

जहाज एमवी किंदट पांडव ब्रह्मपुत्र यात्रा पर रवाना, रिवर क्रूज पर्यटन में नए युग की शुरुआत

इस विकास पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग और आयुष मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, “असम में अंतर्देशीय जलमार्ग के पुनरुत्थान में यह एक महत्वपूर्ण क्षण है।  गंगा विलास की सफलताओं के बाद दूसरी अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर निकला जहाज एमवी किंदत पांडव भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल रूट (आईबीपीआर) के माध्यम से अपनी यात्रा पूरी करने के बाद शुक्रवार को असम के धुबरी में लंगर डाला।

जहाज यहां से प्राचीन ब्रह्मपुत्र यात्रा पर रवाना होगा, जहां असम की समृद्ध सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत को कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, स्विट्जरलैंड, अमेरिका और यूके के 31 पर्यटकों को प्रदर्शित किया जाएगा। 21 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नदी क्रूज प्रवास का समापन गुवाहाटी के पांडु में होने की संभावना है।

इस विकास पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग और आयुष मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, “असम में अंतर्देशीय जलमार्ग के पुनरुत्थान में यह एक महत्वपूर्ण क्षण है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में, हमारा मंत्रालय ब्रह्मपुत्र की आर्थिक क्षमता का पता लगाने के लिए अथक प्रयास कर रहा है और यह व्यवहार्य भी है।अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों की रुचि उत्साहजनक रही है क्योंकि वे असम की ताजा प्राकृतिक सुंदरता से आश्चर्यचकित होंगे।

इस यात्रा से पर्यटकों को क्या होगा हासिल
पर्यटकों को इस यात्रा के माध्यम से एक गहन अनुभव का आनंद लेने और पूरे मार्ग में भारत और बांग्लादेश की कला, संस्कृति, इतिहास और आध्यात्मिकता का पता लगाने का अवसर मिलता है।   

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘ये सफल यात्राएं हमें हमारी समृद्ध नदी अर्थव्यवस्था को अनुकूलित करके ब्रह्मपुत्र की विशाल आर्थिक क्षमता को अनलॉक करने के लिए आगे काम करने का संकल्प देती हैं।’

कब तक जहाज पहुंचेगा पांडु बंदरगाह
यात्रा 24 अक्तूबर, 2023 को कोलकाता से शुरू हुई और 3 नवंबर, 2023 को बांग्लादेश के ढाका पहुंची। धुबरी के पास जीरो पॉइंट पर, बांग्लादेश से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद, जहाज 18 दिनों में 1310 किमी की दूरी तय कर चुका है। यात्रा तब पूरी होने की संभावना है जब एमवी किंदत पांडव 12 या 13 नवंबर, 2023 तक पांडु बंदरगाह पर पहुंचेगा। 

गौरतलब है कि पहली अंतरराष्ट्रीय और साथ ही दुनिया की सबसे लंबी नदी यात्रा इस साल की शुरुआत में शुरू हुई थी, जब पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के वाराणसी से ‘गंगा विलास’ को हरी झंडी दिखाई थी। भारतीय राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के साथ-साथ बांग्लादेश से गुजरने के बाद, यह अपनी 39 दिनों की यात्रा में असम के धुबरी में पहुंचा।

दुनिया में सबसे लंबी नदी यात्रा करार दी गई, गंगा विलास द्वारा वाराणसी से बोगीबील यात्रा 28 फरवरी, 2023 को पूरी हुई, जब इसने डिब्रूगढ़ के बोगीबील में लंगर डाला और अपने 51-दिवसीय क्रूज के करीब पहुंच गई। 

लालू के सहयोगी को ईडी ने हिरासत में लिया, नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में कार्रवाई

ईडी के अनुसार, अमित कात्याल आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के करीबी सहयोगी होने के साथ-साथ मामले में लाभार्थी एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व निदेशक भी हैं।  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव के कथित सहयोगी अमित कात्याल को हिरासत में लिया। ईडी का दावा है कि कात्याल करीब दो महीने से पूछताछ के लिए एजेंसी के समन से बच रहे हैं। ईडी के अधिकारियों ने उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत शुक्रवार को दिल्ली से हिरासत में लिया।

ईडी ने मार्च में लालू प्रसाद, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, उनकी बहनों और अन्य के परिसरों के साथ साथ कात्याल के परिसरों पर भी छापा मारा था। ईडी के अनुसार, कात्याल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो के करीबी सहयोगी होने के साथ-साथ मामले में लाभार्थी एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व निदेशक भी हैं। यह कंपनी दक्षिणी दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के एक पते पर रजिस्टर्ड है।

अफ्रीका के साथ भारत का व्यापार 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक, जयशंकर ने कही यह बात

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आज अफ्रीका के साथ हमारा व्यापार 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक हो गया है। यह सिर्फ व्यापार नहीं है बल्कि, भारत अफ्रीका में शीर्ष पांच निवेशकों में से एक है। हमारी अनुमानित पूंजी 80 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक है।अफ्रीका के साथ भारत के व्यापार ने आज इतिहास रच दिया है। अफ्रीका के साथ भारत का व्यापार आज 100 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक हो गया है। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और अफ्रीका के बीच पिछले कुछ वर्षों में घनिष्ठता अधिक हो गई है। अफ्रीका में पिछले एक दशक में बड़ी संख्या में भारतीय दूतावास भी खुले हैं।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आज अफ्रीका के साथ हमारा व्यापार 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक हो गया है। यह सिर्फ व्यापार नहीं है बल्कि, भारत अफ्रीका में शीर्ष पांच निवेशकों में से एक है। हमारी अनुमानित पूंजी 80 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक है। अफ्रीका में पिछले एक दशक में हमारे कई दूतावास खुले हैं। इसी के अलावा, विदेश में पहला आईआईटी अफ्रीका में खुला है। विदेश में पहला फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय भी अफ्रीका में खुला। हम आज सिर्फ वादा ही नहीं बल्कि, भविष्य के लिए अफ्रीका में दांव भी लगा रहे हैं। 

जयशंकर ने ट्वीट कर दी जानकारी
जी20 में अफ्रीकी संघ की स्थायी सदस्यता पर विदेश मंत्री ने कहा कि इस पर कई वर्षों से विचार विमर्श किया गया है। बता दें, विदेश मंत्री ने शुक्रवार को यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में अफ्रीका के राजदूतों का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने परिवर्तनकारी डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के अनुभव को साझा करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि आज यशोभूमि में अफ्रीकी राजदूतों की मेजबानी करके खुशी मिली। 

55 देश हैं अफ्रीकी संघ का हिस्सा
अदीस अबाबा में मुख्यालय वाले अफ्रीकी संघ (एयू) में अफ्रीकी महाद्वीप के 55 सदस्य देश शामिल हैं। 2002 में अफ्रीकी एकता संगठन के रूप में आधिकारिक मान्यता मिली। यह 1963 में 32 सदस्यों के साथ स्थापित अफ्रीका की आजादी के बाद की पहली महाद्वीपीय संस्था थी। गौरतलब है कि अफ्रीकी संघ के देशों की सामूहिक रूप से जीडीपी 3 लाख करोड़ डॉलर है। साथ ही 1.4 अरब जनसंख्या है।

हिमाचल में अगले महीने से पेट्रोल पंपों पर चार्ज हो सकेंगे इलेक्ट्रिक वाहन

 पहले चरण में दिसंबर में प्रदेश के 15 पेट्रोल पंपों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन चालू करने का लक्ष्य रखा गया है। हिमाचल प्रदेश में अगले महीने से पेट्रोल पंपों पर लोग अपने इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज कर सकेंगे। पहले चरण में दिसंबर में प्रदेश के 15 पेट्रोल पंपों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन चालू करने का लक्ष्य रखा गया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदोस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने ट्रांसफार्मर लगाने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (एचपीएसएलबी) के पास पैसा भी जमा करवाना शुरू कर दिया है।

हीरो के चेयरमैन की संपत्ति ज़ब्त

ED ने हीरो मोटोकॉर्प के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन मुंजाल की दिल्ली में स्थित ₹24.95 करोड़ की तीन संपत्तियों को जब्त कर लिया है। एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग कानून (PMLA) के तहत ये कार्रवाई की है। ED के आरोप है कि मुंजाल ने RBI के नियमों का उल्लंघन करते हुए विदेश में अपने निजी खर्च के लिए दूसरों के नाम पर जारी फॉरेन करंसी का इस्तेमाल किया। ED ने अगस्त में केस दर्ज करने के बाद मुंजाल और उनकी कंपनियों के खिलाफ छापेमारी की थी।

डिजिटल विज्ञापन नीति को मंजूरी

सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को डिजिटल विज्ञापन नीति-2023 को मंजूरी दे दी। यह हर महीने कम से कम 2.5 लाख यूजर्स वाली वेबसाइट, OTT और पॉडकास्ट जैसे अन्य डिजिटल मंचों को प्रचार अभियान के लिए लिस्ट होने में सक्षम बनाएगी। केंद्रीय संचार ब्यूरो OTT और विडियो ऑन डिमांड स्पेस में एजेंसियों और संगठनों को लिस्ट करेगा।

धनतेरस पर दिल्ली के कश्मीरी गेट अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) से उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल जाने वाली बसों में टिकट के लिए मारामारी देखने को मिल रही है। खासतौर पर गोपेश्वर और गुप्तकाशी जाने वाले यात्री बेहद परेशान नजर आ रहे हैं। दरअसल कोरोना काल के दौरान गोपेश्वर और गुप्तकाशी के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा बंद कर दी थी, जो अबतक बहाल नहीं हुई है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले उत्तराखंड समाज के लोगों को अपने घर जाने में काफी दिक्कत होती है।

 दिवाली से पहले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भारी ट्रैफिक जाम

बादल जरा से मेहरबान क्या हुए, गाड़ियों से खचाखच भर गई सड़कें, धनतेरस पर दिल्ली-NCR का सिस्टम हैंग

दिल्ली-एनसीआर में बीते एक हफ्ते से जहरीली हवा का पहरा था। आलम ये था कि लोग घरों से बाहर जाना नहीं चाहते थे, नौकरी की मजबूरी के चलते लोगों को घरों से बाहर जाना पड़ रहा था। हालांकि स्कूल बंद हो गए थे। लेकिन अब दिल्ली-एनसीआर की फिजा और हालात पूरी तरह बदल गए हैं। गुरुवार से रुक-रुक शुरू हुई बरसात का सिलसिला शुक्रवार को दिनभर जारी रहा। जिसके चलते प्रदूषण का स्तर एकदम से घट गया। प्रदूषण का स्तर घटते ही लोगों ने राहत की सांस ली और धनतेरस पर जमकर खरीदारी करने के लिए घरों से बाहर निकल गए थे। आलम ये था कि शाम 6 बजे रात 9 बजे तक दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत पूरे एनसीआर इलाके की सड़कें ट्रैफिक से जाम हो गई। गुड़गांव-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर हजारों गाड़ियां जाम में फंसी नजर आई। वहीं एनएच-9 में भी घंटों तक गाड़ियों का लंबा ताता नजर आया। जाम से बचने के लिए लोग शहर के अंदर से रास्ता ढूंढते नजर आए, जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर की इंटर्नल सड़कों पर भी भीषण जाम लग गया।

रिमझिम बारिश के बीच ड्रोन से निगरानी, दिल्ली पुलिस को अब किस बात का डर सता रहा है?

बीते कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर गैस चैंबर बना हुआ था। लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही था। कई दिनों तक आंखों में जलन और सीने में चुभन का दौर चलने के बाद आखिरकार शुक्रवार को लोगों ने राहत की सांस ली। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में रिमझिम बारिश के बाद पलूशन का स्तर काफी घट गया है। दिवाली से पहले लोगों को बड़ा गिफ्ट मिला है। लेकिन दिल्ली में पलूशन का स्तर काफी दिनों तक बेहतर नहीं रहने वाला है। पलूशन के खतरे को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार अभी भी सतर्क है। दिल्ली पुलिस उत्तरी दिल्ली क्षेत्र में निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है ताकि पराली जलाने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा सके। वहीं दिल्ली से सटे भोपुरा बॉर्डर पर ट्रकों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। दरअसल दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम को लेकर ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू हैं। ऐसे में दिल्ली में गैर-आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा है।

दिल्ली: TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ ‘कैश-फॉर-क्वेरी’ के आरोपों पर भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने कहा, “अगर कोई सांसद कहता है कि मेरे OTP का इस्तेमाल 4 अन्य लोगों द्वारा किया जाता है, तो यह गलत है, सरकार ने यह अधिकार नहीं दिया है…यदि हमें एक पोर्टल और लॉगिन क्रेडेंशियल मिला है, तो सांसद होने के नाते मिला है… लोकसभा सचिवालय ने सभी सांसदों के लिए एक PA दिया है। यदि वह PA सक्षम नहीं है, तो आप उसे हटा सकते हैं और एक नया PA नियुक्त कर सकते हैं… आप किसी बाहरी व्यक्ति को अपना लॉगिन क्रेडेंशियल नहीं दे सकते… उसमें भारत के बारे में संवेदनशील जानकारी होती है… उन सूचनाओं से बाजार में हेरफेर की जा सकती है…”

चंडीगढ़: वायु प्रदूषण पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ”हम सभी प्रयास कर रहे हैं, हम बैठकें कर रहे हैं। हमने पराली की अगली खेप के लिए भी बैठकें शुरू कर दी हैं। हमने अदालत के सामने लिखित रूप से मांग की है कि अन्य फसलों के लिए भी MSP दिया जाना चाहिए। हमारी जमीन इतनी उपजाऊ है कि हम सूरजमुखी, मक्का और दाल भी उगाएंगे… यह सिर्फ सरकार की नहीं बल्कि सभी की जिम्मेदारी है।”

Exit mobile version